योगी सरकार का बड़ा दावा, 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार आई थी, तब राज्य की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ रुपये थी, और अब यह इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 27.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। सीएम ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

 

सीएम योगी का विपक्ष पर कटाक्ष

सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग जो भारत को विकसित राष्ट्र नहीं मानते, वे उत्तर प्रदेश की आर्थिक वृद्धि पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने बताया कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। उनका दावा है कि उत्तर प्रदेश भी 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा।

Also Read – Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 बना भारत का सबसे बड़ा आर्थिक आयोजन, स्थानीय व्यापार को भारी बढ़ावा

10 प्रमुख क्षेत्रों में विकास की योजना

सीएम योगी ने राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए औद्योगिक विकास, कृषि, नगरीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सेवा क्षेत्रों में 10 प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की है। उन्होंने बताया कि 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर उतारा जा चुका है। इस निवेश से 60 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

एमएसएमई और युवा उद्यमिता को बढ़ावा

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे अधिक एमएसएमई इकाइयां संचालित करने वाला राज्य बन चुका है। इसके अलावा, ‘सीएम युवा उद्यमी योजना’ के तहत 5 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त बैंक ऋण देने की योजना शुरू की गई है, जिसके तहत 96 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Also Read – महाकुंभ में आस्था ने बढ़ाई इकोनॉमी: CM योगी ने ‘शिवालय पार्क’ का उदाहरण देकर बताया- कैसे 14 करोड़ लगाकर 21 दिन में कमाए 28 करोड़

 

कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए योजनाएं

किसानों के लिए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हो रहे हैं। धान और गेहूं की फसलों में किसानों को दोगुना मूल्य मिल रहा है और गन्ना किसानों को एक सप्ताह के भीतर भुगतान मिल रहा है। इसके साथ ही दलहन और तिलहन उत्पादन के लिए विशेष योजनाएं भी शुरू की गई हैं।

महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण कदम

सीएम योगी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 20% महिला आरक्षी की भर्ती अनिवार्य की गई है और प्रत्येक सेक्टर में महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

Also Read – Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सागर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉर रूम से रख रहे हैं कड़ी निगरानी

महाकुंभ से 3 लाख करोड़ रुपये का योगदान

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है और महाकुंभ आयोजन से राज्य की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान होगा। 2023 में 65 करोड़ पर्यटक उत्तर प्रदेश आए और महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश बनेगा देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

सीएम योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं