मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के चार इकाइयों – कबीर इकाई, शहीद भगत सिंह इकाई, गुरु श्री गोरक्षनाथ इकाई और महात्मा गांधी इकाई के स्वयंसेवकों ने आज अपने सप्त दिवसीय कैंप के तीसरे दिन भौवापार ग्राम में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।
स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली और साथ ही बाबा श्री मंजुश्वर नाथ मंदिर के विशाल परिसर में श्रमदान कर सफाई की। महाशिवरात्रि मेले के बाद मंदिर परिसर में काफी गंदगी फैल गई थी, जिसे स्वयंसेवकों ने उत्साह और तत्परता से स्वच्छ किया।
Also Read गोरखपुर चिड़ियाघर में जल्द दिखेगा हाइना, लखनऊ से आएंगे विदेशी पक्षी रोजी पेलिकन
मंदिर के मुख्य पुजारी श्री संजय गिरि जी ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे पहले महाशिवरात्रि के एक दिन पहले ही सफाई होती थी, लेकिन इस बार रासेयो के स्वयंसेवकों ने महाशिवरात्रि के बाद फैली गंदगी को एक दिन में ही साफ कर दिया, जिससे मंदिर प्रशासन और नागरिकों को बहुत सुखद अनुभव हुआ।
कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं कैंप स्थल पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने भोजन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम सभा के प्रधान श्री धनंजय सिंह इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रहे। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, लक्ष्य गीत और सेवा गीत प्रस्तुत किए, साथ ही अपनी स्वरचित कविताओं और छंदों के माध्यम से समाज सेवा का संदेश दिया।
Also Read कसौधन कल्याण समिति की बैठक संपन्न
मुख्य अतिथि श्री धनंजय सिंह ने रासेयो के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह कार्य गांव में जागरूकता लाने में सहायक होगा और स्वच्छता, जल संवर्धन, शिक्षा, और कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता फैलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज के उत्थान में बड़ा योगदान हो सकता है और विद्यार्थी सामाजिक परिवर्तन के ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरीजेश कुमार यादव ने किया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्री प्रकाश ने किया, जबकि स्वागत और विषय प्रवर्तन का कार्य क्रमशः डॉ. पवन कुमार और डॉ. प्रदीप राजोरिया ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।
Also Read शहीद भगत सिंह पुस्तकालय पर पोस्टर लेखन कार्यशाला का आयोजन
कल का कार्यक्रम:
कल का कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग भेदभाव और नारी सशक्तिकरण पर जन जागरूकता अभियान होगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं