अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी (Adani Green Energy Limited company) ने श्रीलंका (Sri Lanka) में हरित ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। श्रीलंक के बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट ने कंपनी को मन्नार (Mannar) और पूनेरिन (Pooneryn) में दो वायु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने को लेकर स्वीकृति दे दी है। 442 मिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट को कंपनी को अगले दो साल में पूरा करना है।
जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट से 500 मेगावाट बिजली का निर्माण होगा, जिसे 2025 तक श्रीलंका के नेशनल ग्रिड से जोड़ा जाना है। दावा है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद श्रीलंका में करीब 2 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद मचे हंगामे के बीच भारत में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार के दबाव के कारण अदाणी समूह श्रीलंका सहित कई दूसरे देशों में बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रही।
Also Read: Air India और Vistara के विलय की प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक पूरा होगा मर्जर
इन आरोपों के बाद भी अदाणी समूह को श्रीलंका में बड़े प्रोजेक्ट का मिलना बताता है कि कंपनी अपनी राह पर आगे बढ़ रही है। बुधवार को ही श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेशेकरा ने अदाणी समूह के साथ ऊर्जा सेक्टर में निवेश को लेकर चर्चा करने की बात कही थी। श्रीलंका और कंपनी के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है।
कंपनी पहले ही कोलंबो में एक ऊर्जा संयंत्र संचालित कर रही है। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को यह कॉन्ट्रैक्ट ऐसे समय में हासिल हुआ है, जब उसके शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट आ रही है। समूह के शेयरों में गिरावट के कारण उसके मार्केट कैप में लगभग आठ लाख करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है।
Also Read: TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दी चेतावनी, सेवाओं की क्वालिटी सुधारने के लिए तुरंत लें एक्शन
बता दें कि जिस अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी को श्रीलंका में यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है, अकेले उसके शेयरों में ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद लगभग 71.88 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इसके बाद भी श्रीलंका में कंपनी को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलना चौंकाता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )