अखिलेश को रोकने वाले ADM और CO के खिलाफ मौत का फ़तवा, धमकी देने वाले की हो रही तलाश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने वाले एडीएम वैभव मिश्रा और पुलिस के सीओ को लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक युवक ने एडीएम वैभव मिश्रा और पुलिस के सीओ लाल प्रताप सिंह की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘इन दोनों का पक्का मर्डर होगा’ इस धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीन शॉट कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर वायरल हो गया है।


डीएम ने वैभव मिश्रा की सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

उधर, डीएम ने इस धमकी भरे स्क्रीन शॉट को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी को निर्देश दिया है कि एडीएम वैभव मिश्रा की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाए। यही नहीं, डीएम ने फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


Also Read: जिनको ‘कितना पढ़े-लिखे हो’ कहकर अखिलेश ने किया जलील, 2008 बैच के पीसीएस टॉपर हैं ADM वैभव मिश्रा, काम में नहीं बरतते कोताही


दरअसल, बीते मंगलवार को प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एडीएम वैभव मिश्रा ने रोक दिया था। इस दौरान अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों ने वैभव मिश्रा को धक्का दे दिया। यही नहीं खुद अखिलेश यादव ने एडीएम को ‘कितना पढ़े-लिखे हो’ कहकर बेइज्जत किया।


वायरल धमकी

Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय का सामने आया पत्र, एक दिन पहले ही अखिलेश को आने से किया था मना


वहीं, लखनऊ के एयरपोर्ट निदेशक एके शर्मा ने वीआईपी हैंगर की दीवार पर चढ़ने वाले सपा कार्यकर्ताओं की वायरल हुई फोटो मुख्यालय को भेजी है। सीआईएसएफ से इस संबंध में संज्ञान लेने को कहा गया है। उधर, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है।


मुख्यमंत्री से की थी वैभव मिश्रा ने मुलाकात

बता दें कि अखिलेश यादव को रोकने के बाद प्रदेशभर में मचे बवाल के बाद वैभव मिश्र डरे हुए थे। इस पर जिला प्रशासन ने शासन में संपर्क किया और फिर वैभव को सीएम योगी से मिलाने की सहमति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने वैभव मिश्र को बुलाया नहीं था, बल्कि वैभव मिश्र ने खुद मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखनी चाही। इसलिए उन्हें अनुमति दी गई। ऐसे में शाम को जब वैभव विश्व लोक भवन पहुंचे तो उस वक्त कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई थी।


Also Read: लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव से एडीएम ने की धक्का-मुक्की, विधान परिषद में मचा हंगामा


कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने वैभव मिश्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जब वैभव मिश्रा मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्हें सिर्फ यही कहा कि हमने ड्यूटी की है और अभी भी मुझे ड्यूटी करनी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )