Home Article नाइलिट, गोरखपुर में बी.टेक एवं एम.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ

नाइलिट, गोरखपुर में बी.टेक एवं एम.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के डीम्ड विश्वविद्यालय ने गोरखपुर स्थित परिसर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दिया है ।
संस्थान के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की इस संस्थान में विद्यार्थियों को तकनीक आधारित उच्च शिक्षा, उद्योगों से जुड़े पाठ्यक्रम, रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स और रोजगार की बेहतर संभावनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं । उन्होंने इस संस्थान में उपलब्ध कोर्स और सीटों की जानकारी देते हुए बताया की एम.टेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी में 09 सीटें एवं एम.टेक इन वीएलएसआई एंड एंबेडेड सिस्टम डिज़ाइन में 09 सीटें, बी.टेक(इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विथ माइनर इन वेयरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स ) में 60 सीटें तथा बी.टेक(इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विथ माइनर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग ) में 60 सीटें उपलब्ध है।

Also Read : गोरखपुर के द पिलर्स पब्लिक स्कूल ने CBSE बोर्ड 2024-25 में रचा नया इतिहास, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 100% रिजल्ट

नाइलिट गोरखपुर में संचालित इन कोर्सेज की प्रमुख विशेषता इंडस्ट्री कनेक्टेड पाठ्यक्रम, प्रोजेक्ट आधारित और अनुभवात्मक शिक्षा, इंटर्नशिप और हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही नाइलिट गोरखपुर में आधुनिक सुविधाएं आईओटी, साइबर सुरक्षा,ब्लॉकचैन, एम्बेडेड सिस्टम डिज़ाइन, वीएलएसआई जैसे भविष्य उन्मुख क्षेत्रों में प्रशिक्षण तथा प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी द्वारा रोजगारोन्मुख शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इक्षुक विद्यार्थी वेबसाइट (https://nielit.ac.in) पर जा कर सम्बंधित कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read : सेंट्रल एकेडमी गोरखपुर के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन, टॉपर्स ने बढ़ाया विद्यालय का मान

मुख्य विशेषताएँ:

माइनर कोर्स के माध्यम से उभरती हुई तकनीकों पर विशेष प्रशिक्षण
अनुभवी संकाय और इंडस्ट्री आधारित पाठ्यक्रम
अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं एवं अनुसंधान सुविधाएं
प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण और नवाचार को बढ़ावा
प्लेसमेंट सहायता एवं सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange