योगी सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद अब प्रदेश के कई अन्य शहरों के नाम बदलने की मांग तेजी से उठ रही है. सूत्रों की माने तो योगी सरकार जल्द ही कुछ अन्य शहरों के नाम बदलने का फैसला ले सकती है.
Also Read: …तब विपक्षी पार्टियां चलाएंगी कांग्रेस के खिलाफ #MeToo अभियान: राजनाथ सिंह
इन शहरों के बदले जा सकते हैं नाम
- आजमगढ़ को आर्यमगढ़
- फैजाबाद को साकेत
- अलीगढ़ को हरिगढ़
- मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर
Also Read: सबरीमाला विवाद पर बोले अमित शाह, अयप्पा भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है बीजेपी
बता दें, इन शहरों के नाम बदलने की मांग काफी समय से की जा रही है. इस मांग के हिंदुत्ववादी संघटन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस) भी पक्षधर हैं.
भाजपा नेता और वर्तमान में बिहार के गवर्नर लालजी टंडन ने भी अपनी किताब ‘अनकहा लखनऊ’ में लिखा है कि लखनऊ शहर का नाम पहले लक्ष्मनवती, लक्ष्मनपुर और लखनावती हुआ करता था.
Also Read : यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा
बता दें, इलाहाबद को लेकर योगी सरकार की विपक्ष ने आलोचना भी थी. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने इस फैसले पर पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई अन्य शहरों के भी नाम बदलने का सुझाव दे डाला था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि बाबर की औलादों के नामों से मुक्ति के लिए फैजाबाद का नरेन्द्र मोदीपुर और मुरादाबाद का नाम मनकीबातनगर कर दिया जाए.
Also Read: मिलिए आज की ‘झांसी की रानी’ ‘अर्चना जयंत जाटव’ से, थाने में मां और पुलिस दोनों का निभा रहीं फर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )