Agnipath Protest: यूपी में हिंसा व आजगनी में PFI की स्टूडेंट विंग का नाम आया सामने, खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे सबूत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) को लेकर भारी बवाल जारी है. बलिया और अलीगढ़ जिले में बवाल के साथ ही आगजनी की भी खबरें सामने आई हैं. वहीं, मथुरा, ग्रेटर नोएडा समेत 17 जगहों से विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिल रही है. वहीं इस मामले पर सूबके एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) का कहना है कि कुछ संगठन युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसे लेकर खुफिया एजेंसियों के हाथ अहम सुराग लगे हैं.

प्रशांत कुमार ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ युवाओं के द्वारा आक्रोश दिखाया गया है. यूपी में 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन की सूचना है. बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं हैं. अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवकों द्वारा अलीगढ़ की जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगाने का मामला सामने आया है. इसके अलावा कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुईं हैं, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित कर दिया गया है. जबकि मथुरा में कुछ जगहों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. सभी छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में समझाया जा रहा है. हमें यह भी सूचना मिली है कि कुछ संगठनों के द्वारा इन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है.

एडीजी ने कहा कि इस हिंसा के संबंध में पुलिस, सेना के जवान, जनप्रतिनिधि और अन्य सरकारी विभाग प्रदर्शनकारियों को अपने विश्वास में लेने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें इस नई योजना के लाभों के बारे में शिक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इस योजना के तहत वे और अधिक सुरक्षित होंगे. उन्हें अधिक नौकरियों में वरीयता मिलेगी और जो लोग इस योजना के तहत काम करते हैं उन्हें किसी अन्य स्थान पर जाकर कई अवसरों का लाभ मिलेगा. नौकरी के अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे.”

PFI की स्टूडेंट विंग का नाम आया सामने
दरअसल खुफिया एजेंसियों को कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से एक व्हाट्सएप चैट हाथ लगा है जिसमें 17 जनवरी को अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरने और माहौल को बिगाड़ने की अपील की गई है. अब खुफिया एजेंसी इस चैट के माध्यम से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही हैं. यूपी के एडीजी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने कहा कि खुफिया एजेंसी को अग्निपथ विरोध को लेकर अहम सुराग लगे हैं, जिसमे कुछ संगठनों के नाम सामने आए हैं. अब इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया भारत में एक नया छात्र संगठन है, जिसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का स्‍टूडेंट विंग माना जाता है.

Also Read: अग्निपथ योजना में अभ्यर्थियों की सरकार ने बढ़ाई आयु सीमा, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- युवाओं को होगा फायदा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )