आगरा: जूता कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा, बेड-गद्दों से निकले 60 करोड़ के नोट, गिनत-गिनते थक गए अफसर

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने छापेमारी (Raid) की। इस दौरान एक कारोबारी के घर से 60 करोड़ रुपए के नोट बरामद हुए हैं। यहां नोट बेड, गद्दों और आलमारी में छिपाकर रखे मिले।

टैक्स चोरी का इनपुट पर हुई छापेमारी

दरअसल, आयकर विभाग की टीम हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर और ऑफिस पहुंची। यहां तलाशी ली गई तो उनके घर में बेड और गद्दों में नोटों के बंडल मिले। भारी भरकम कैश देखकर अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए बैंक से करीब 10 मशीनें मंगाई। इसके बाद पूरी रात नोटों को गिनने का काम चलता रहा। उधर, रविवार की सुबह तक टीम डंग के आवास पर है।

Also Read: UP: मनोज पांडेय पर कार्रवाई करेंगे अखिलेश यादव, दल बदल कानून के तहत विधायकी खत्म कराएगी सपा

कहा जा रहा है कि कैश का आंकड़ा और बढ़ सकता है। टैक्स चोरी के इनपुट के बाद आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को आगरा में तीन कारोबारियों के घर और ऑफिस यानी 6 ठिकानों पर छापेमारी की। टीम एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक के दफ्तर और आवास पर एक साथ छापा मारने पहुंची।

कारोबारियों के पास जमीन में निवेश, सोने की खरीदारी की मिली जानकारी

आयकर विभाग टीम को बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां कितना कैश मिला इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं। कुछ सालों में ही ये बाजार में बड़ा नाम बन गए। कारोबारियों के पास से जमीन में भारी निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। आगरा में इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है।

Also Read: कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- राहुल बाबा…देश कोई परचून की दुकान नहीं, इसे चलाने के लिए 56 इंच सीने वाला PM चाहिए

अफसरों ने तीनों जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल जब्त कर लिए हैं। उनसे डेटा लिया गया। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान करने वाली जानकारियां मिली हैं। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला। ऐसे में आईटी टीम ने आईफोन का लॉक खोलने के लिए एक्सपर्ट से कॉन्टैक्ट किया है।

नोट गिनते-गिनते थक गए अफसर

हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग का घर प्रभुनगर इलाके के जयपुर हाउस में है। वो आर्टिफिशियल लेदर का कारोबार करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके घर से नोटों की बड़ी खेप मिली है। 500-500 के नोटों की गड्डियां अलमारी, बेड और गद्दों में भरी थी। नोटों को गिनते-गिनते अधिकारी थक गए। रात में टीम ने आराम करने के लिए बाहर से गद्दे मंगाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)