UP: जयंत चौधरी को लेकर CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- आपके साथ रहने को कोई तैयार नहीं, पता नहीं कब धोखा दे दें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार का इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार सात लाख 36 हजार करोड़ रुपए है। ये बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता के आकार को देखते हुए उनके जीवनस्तर को उठाने के संकल्प के साथ प्रस्तुत किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डिजिटल लेनदेन में उत्तर प्रदेश नंबर वन बना है और ऐसा होने से विरोधी परेशान हैं।

कोई विपक्ष के साथ रहने को तैयार नहीं

इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब विपक्ष के साथ कोई भी दल रहने को तैयार नहीं है। पता नहीं कब कौन धोखा दे दे। सीएम योगी का इशारा आरएलडी के एनडीए में शामिल होने की ओर था। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम रहे चौधरी चरण सिंह का सम्मान विपक्ष को करना सीखना चाहिए।

सीएम योगी ने विधान सभा में बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह का सम्मान देश के किसानों और उत्तर प्रदेश का सम्मान है। क्योंकि उनके कारण ही किसानों की आवाज को हर मंच पर जगह दी जा रही है, गरीबों को उसका अधिकार मिल पा रहा है।
आज दोगुनी हो गई प्रदेश की अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जानते हैं कि आजादी के बाद से 2017 तक यूपी की जीडीपी 12 से 13 लाख करोड़ थी पर मात्र सात वर्षों में आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है। कोरोना जैसी महामारी का सामना करने के बाद भी यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर आ गई है।

Also Read: पूर्व PM चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ का ऐलान, जयंत ने लिखा- दिल जीत लिया, BJP में जाने के सवाल पर बोले- किस मुंह से इंकार करूं

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में वृद्घि हुई है। ऑनलाइन लेन-देन बढ़ा है। प्रदेश में निवेश का माहौल बढ़ा है। यही कारण है कि 19 फरवरी को हम 10 लाख रुपये की निवेश परियोजनाओं का भूमि पूजन करने जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर अब दो प्रतिशत आ गई है।

इस दौरान पूर्व की सपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सीएम योगी ने कहा पहले की सरकारों मे कोई विजन नहीं था इसलिए प्रदेश बीमारू राज्यों की सूची में आता था पर हमने यूपी को अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे नंबर पर आ जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )