सरकार बनी तो किसान आंदोलन के ‘शहीदों’ के परिवार को देंगे 25 लाख, अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान

विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने बड़े बड़े वादे करने की शुरूआत कर दी है. इसी के चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. अखिलेश यादव ने ऐलान करते हुये कहा कि यूपी में सरकार बनते ही किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये दिये जाएंगे. इतना ही नहीं, उन्होनें इस मदद को ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ नाम दिया है.

ट्वीट करके दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अखिलेश ने लिखा कि ”किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.”

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले कानूनों से गरीबों-किसानों को ठगना चाहा. कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-कानून वापस ले ही लिए. भाजपा बताए सैकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी.

कानूनों की वापसी पर आज लगी मुहर

बता दें कि किसान आंदोलन को शुरू हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है. इस अवधि में करीब सात सौ किसानों की शहादत हुई है. अब किसानों की मांग है कि अब सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर भी मंजूरी दे और अब तक जितने भी किसानों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मुकदमें दर्ज किए गए हैं. उन्हें वापस ले. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने कानूनों की वापसी पर मुहर लगा दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कानूनों को वापस लेने की घोषणा के दौरान कहा था कि यह कानून किसानों के हित में हैं पर हम उन्हें समझाने में असफल रहे.

Also Read: फिर जागा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का ‘पाक प्रेम’, इमरान खान को बताया ‘बड़ा भाई’, BJP ने राहुल-प्रियंका पर साधा निशाना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )