UP Police के वाहनों की अब स्टेयरिंग संभालेंगी महिला होमगार्ड, ट्रेनिंग के दौरान भत्ता भी मिलेगा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शुरूआत से ही महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है. इसी क्रम में अब यूपी पुलिस विभाग ने भी एक कदम उठाया है, जिसके चलते जल्द ही महिला होमगार्डों के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी डाली जाने वाली है. दरअसल जल्द ही यूपी की महिला होमगार्ड आपको पुलिस वाहन की चालक सीट पर स्टेयरिंग संभाले भी नजर आएंगी. जिसके तहत पहले चरण में लगभग 130 महिला होमगार्ड का एक दिसंबर से चौपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण आरंभ होगा. इस दौरान इन सभी को भत्ता भी मिलेगा.

150 महिला होमगार्डों ने किया आवेदन

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग ने शासन की नारी सशक्तिकरण योजना के तहत अहम निर्णय किया है. जिसके चलते महिला होमगार्ड को सशक्त बनाने के लिए उन्हें चौपहिया वाहन चलाने का एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस वक्त विभाग में लगभग चार हजार महिला होमगार्ड हैं. इनमें इच्छुक महिला होमगार्ड को चौपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिलाए जाने की योजना है. अब तक करीब 150 महिला होमगार्ड प्रशिक्षण हासिल करने के लिए आगे आ चुकी हैं.

1 दिसंबर से शुरू होगी ट्रेनिंग

बता दें कि अभियान के पहले चरण में 12 मंडलीय प्रशिक्षण केंद्रों पर लगभग 130 महिला होमगार्ड का प्रशिक्षण होगा. इसके लिए निजी वाहन प्रशिक्षण केंद्रों की भी मदद ली जा रही है। यूपी 112 का भी सहयोग लिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद निपुण महिला होमगार्ड चालक को यूपी 112 की पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हेकिल) में ड्यूटी भी दिलाई जाएगी. एक माह के विशेष प्रशिक्षण के दौरान उनका लर्निंग लाइसेंस भी बनवाया जाएगा. महिला होमगार्ड को प्रशिक्षण के दौरान हर दिन का ड्यूटी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा. ये ट्रेंनिग आगामी 1 दिसंबर से शुरू होगी.

ALSO READ: ड्यूटी के लिए आगरा से फ़िरोज़ाबाद जा रहे सिपाही को वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )