अखिलेश यादव ने डिप्टी CM केशव मौर्य को दिया ऑफर, बोले- BJP के 100 विधायक तोड़कर लाओ, बना देंगे मुख्यमंत्री

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया है। सपा चीफ अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाने पर मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।

Also Read: UP: भूपेंद्र चौधरी की सपा चीफ को दो टूक, बोले- अपने गठबंधन की चिंता करें अखिलेश, हमारे संपर्क में हैं इनके कई विधायक

वहीं, सपा चीफ के इस ऑफर पर बीजेपी की ओर से पलटवार भी शुरू हो गया है। खुद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं। विधानसभा में मेरे प्रति अखिलेश का प्यार सबने देखा है। अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे।

उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव जी संगठन के, पार्टी के प्रमाणित एवं भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं है। वह अखिलेश यादव को चलाएंगे, अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे।

Also Read: बरेली के इंस्पेक्टर पर BJP सांसद ने लगाए गंभीर आरोप, ADG स्थापना को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की, अपने विधायकों की भी चिंता कर लें क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )