UP: भूपेंद्र चौधरी की सपा चीफ को दो टूक, बोले- अपने गठबंधन की चिंता करें अखिलेश, हमारे संपर्क में हैं इनके कई विधायक

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की नहीं, अपने गठबंधन की चिंता करें। उनके कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संगठन के प्रमाणित और भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे और किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं है। अखिलेश यादव अपनी पार्टी व गठबंधन की चिंता करें।

दरअसल, मंगलवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को धोखा दे रही है। भाजपा जातीय जनगणना की मांग पर चुप्पी साधे है। जातीय जनगणना होने से समाज के प्रत्येक वर्ग का विकास में प्रतिनिधित्व तय हो जाता। सबकी भागीदार निश्चित हो जाती। इसी तरह समाजवादी सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की दिशा में जो कदम उठाए थे उन्हें भाजपा सरकार ने विफल कर पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय किया है।

Also Read: बरेली के इंस्पेक्टर पर BJP सांसद ने लगाए गंभीर आरोप, ADG स्थापना को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

सपा चीफ ने कहा था कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति पर काम कर रही है। लेकिन अब भाजपा की कोई साजिश सफल नहीं होगी। समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी है। वह इसकेहर अभियान को फेल कर देगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )