शिवपाल की विधानसभा सदस्यता खत्म नहीं करेंगे अखिलेश, बताया ये बड़ा कारण

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने शिवपाल की विधानसभा सदस्य की सदस्यता रद्द नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे अन्याय दिखाई दे. हम बीजेपी की ABC पार्टी की परवाह नहीं करते. लखनऊ में सपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधन के दौरान अखिलेश ने ये बात कही.

 

Also Read : अब समाजवादी पार्टी में चुगलखोरों और चापलूसों का राज है: शिवपाल

 

मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा सीबीआई से देश में लोगों को डराया जा रहा है. हमें भी डराया गया. भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है. अखिलेश ने कहा देश की कई संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. कौन किसको बचा रहा है. हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है.

 

Also Read: लखीमपुर: शौचालय निर्माण में बड़े स्तर की घपलेबाजी, बिस्किट की तरह टूट रहीं निर्माण के लिए लाई गयीं ईंटें

 

सपा सुप्रीमों ने राफेल डील  को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि बीजेपी को स्थिति साफ करनी चाहिए. वे साफ दामन की बात करते थे. उन्हें सच्चाई बतानी होगी. हम जेपीसी जांच की मांग करते हैं. सुनने में तो यह भी आ रहा है कि राफेल विमान पहले दो पायलट उड़ाने वाले थे. अब एक उड़ाएगा. सरकार को जवाब देना होगा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घटन कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यूनिवर्सिटी का काम रोक दिया. मेडिकल कालेज जो बनने थे उसका काम रोक दिया. कोई सड़क नही बनाई. बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास नही हो सकता. इन्वेस्टमेंट सम्मिट में चाइनीज़ लाईट लगाई गई. उसमें भी घोटाला हो गया.

 

Also Read :  चुनाव में अखिलेश को पता चलेगी समाजवादी पार्टी की औकात : शिवपाल

 

अखिलेश यादव ने कहा कि हम भी सीबीआई क्लब में थे पर हम साफ सुथरे निकल गए. सीबीआई में झगड़े से हम बहुत खुश है, आजकल दो रोटी ज्यादा खा रहा हूं. बीजेपी के विधायक परेशान हैं. उनके भी काम नहीं हो रहे. बसपा से गठबंधन पर अखिलेश बोले बसपा के साथ हमारा गठबंधन तब होगा जब किसी को उम्मीद नहीं नहीं होगी.

 

Also Read: शिवपाल और अखिलेश को एक मंच पर लाने में जुटे नेताजी ने निकाला ये बीच का तरीका

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )