अलीगढ़: BSP नेता ने पार्टी पर लगाया विधानसभा टिकट के बदले 2.30 करोड़ रुपये मांगने का आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता डॉ. मेहराज अली (BSP Leader Mehraj Ali) ने पार्टी के नेताओं पर शहर विधानसभा सीट के बदले 2.30 करोड़ रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। डॉ. मेहराज अली के वीडियो और बसपा नेताओं की बातचीत की ऑडियो भी सामने आई है।

ऑडियो क्लिप में जिलाध्यक्ष रतनदीप ने पूर्व सांसद मुनकाद अली का हवाला देकर कहा कि अब अगर टिकट चाहिए तो दोबारा से पार्टी की रवातों का पालन करना होगा। 12 मिनट 44 सेकेंड की इस ऑडियो क्लिप में जिलाध्यक्ष रतनदीप और डॉ. मेहराज अली के बीच बहस हो रही है।

Also Read: मायावती का BJP को सुझाव- तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार किसानों को दे दीवाली का तोहफा

वहीं, दूसरी और तीसरी ऑडियो क्लिप डॉ. मेहराज अली और बसपा नेता रणवीर सिंह कश्यप के बीच की बातचीत का है, जिसमें पूरा मामला बैठ कर सुलझाने की बात हो रही है। ये दोनों क्लिप करीब 3:04 और 1:30 मिनट की हैं। डॉ. मेहराज अली के मुताबिक, अब उनसे 2.30 करोड़ रुपए और मांग गए हैं, नहीं तो पार्टी की ओर से इतना खर्च करने पर किसी और को टिकट देने की बात कह दी गई है।

डॉ. मेहराज अली ने बताया कि साल 2018 में पार्टी के कोऑर्डिनेटर रहे रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी और अन्य नेताओं के भरोस पर ही उन्होंने 80 लाख रुपए खर्च कर दिए थे।

Also Read: लखनऊ: अखिलेश यादव ने किया जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यालय का उद्धाटन, बोले- सरकार जा रही, इलेक्शन में न उतरें ‘बाबा’

वहीं, मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल बसपा रणवीर सिंह कश्यप का कहना है कि पार्टी की व्यवस्था के तहत टिकट का वितरण होता है। डॉ. अली राजनीतिक घटनाओं को समझ नहीं पा रहे हैं। वह जो आरोप लगा रहे हैं, तीन साल बाद उसका कोई मतलब नहीं है। पार्टी ने अभी तक छर्रा विधानसभा के अलावा कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

उधर, बसपा जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह का कहना है कि मैं सितंबर 2020 में जिलाध्यक्ष बना हूं, तब से अभी तक डॉ. मेहराज अली पार्टी में सक्रिय नहीं है। पहले क्या हुआ, ये नहीं जानता, लेकिन शहर सीट से अब तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं है। डॉ. अली ने किसको क्या दिया है यह वही बेहतर बता सकते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )