UP: वीकेंड लॉकडाउन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में योगी सरकार, CM ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बिल्कुल ख़त्म होने की कगार पर हैं. इसी के चलते अब दो दिवसीय बंदी में आंशिक छूट को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग नई गाइडलाइन तैयार करने में जुट गया है. इसके साथ ही स्‍कूल-कॉलेजों को खोलने का निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह की मानें तो रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रह सकती है. इसको लेकर गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन प्रस्तुत करेगा.


सीएम ने दिए दिशा निर्देश

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्‍होंने दो दिवसीय साप्‍ताहिक बंदी में आंशिक छूट पर विचार किए जाने की बात कहते हुए गृह विभाग को इस संदर्भ में विस्‍तृत गाइडलाइन बनाने का निर्देश दिया. स्‍कूल-कॉलेजों को खोलने का निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें. कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए.


इसके साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं वीं तक की कक्षाओं में नए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि हर स्‍थान पर हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाना. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए.


तेजी से घटा वायरस का ग्राफ

बता दें कि प्रदेश में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर नियंत्रण बना हुआ है. आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है. लेकिन अभी अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है.


Also Read: UP: MSP पर गेहूं खरीद में बना नया कीर्तिमान, 56.41 लाख मीट्रिक टन खरीद कर योगी सरकार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )