इटावा: ANM छात्रा की मौत को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, बोले- नारी का न मान बचा पा रही BJP, न ही उसकी जान

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्या के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। ये यूपी में बीजेपी के समय क्राइम के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की घोषित पॉलिसी के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण है।

अखिलेश ने कहा- इस कथित हत्या की हो न्यायिक जांच

सपा चीफ ने कहा कि इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विश्वविद्यालय जैसी घटनाओं में शामिल लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उन्हें न बचा पाए। बीजेपी सरकार नारी का न मान बचा पा रही है और न उसकी जान। बता दें कि छात्रा के पोस्टमार्टम के बाद सुबह शव के औरैया पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मृतका के घर पर जमा हो गई।

Also Read: लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ठिकानों पर ईडी का छापा

इस बीच घटना से आक्रोशित लोग शव उठने को लेकर मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। आक्रोशित लोग घर के सामने स्थित नामजद आरोपी का घर गिराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस जुटी है।

दरअसल, कुदरकोट के होरी मोहल्ला की रहने वाली सैफई मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट प्रिया मिश्रा का मर्डर कर डेडबॉडी को सोनई नदी पुल के पास सड़क के किनारे फेंक दिया गया। शव को पुलिस ने गुरुवार देर शाम बरामद किया था। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह शव के घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मृतका की मां यह कहते-कहते फूट-फूट कर रोने लगी किं मैंने अपनी बच्ची को कैसे पाला है, हम ही जानते हैं।

Also Read: दिल्ली में नमाज पढ़ते लोगों को लात मारने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- प्रार्थनाओं पर प्रहार अच्छा नहीं

वहीं, आक्रोशित लोग मृतका के घर के सामने स्थित आरोपी के घर को गिराने के अलावा डीएम और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी बात पूरी नहीं की जाएगी। तब तक वह शव उठने नहीं देंगे। वहीं, मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है, जो पीड़ित परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझने में लगी हुई है। उधर घटना में नामजद एक आरोपी महेंद्र को कुदरकोट थाना पुलिस ने कार समेत गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )