Home Crime प्रेम की अनकही दास्तान, मौत भी न कर पाई जुदा

प्रेम की अनकही दास्तान, मौत भी न कर पाई जुदा

Meerut Couple

मेरठ से एक ऐसी प्यार की दास्तान सामने आई है जहां दो प्रेमी असल जीवन में तो नहीं मिल पांए लेकिन मृत्यु के बाद के जीवन में जरूर साथ है। यह कहानी शिवांशु और सोनाली की है। जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। दोनों को एक दूसरे के साथ समय बिताना बेहद पसंद था । दोनों नौकरी करते थे जिसके बाद वो दोनों एक साथ समय बीताते थे। उनके लिए यह प्यार और साथ ही जीवन की सबसे बड़ी खुशी थी। और उनका सपना था की वो दोनों शादी के बंधन में बंध जाए, लेकिन शायद यह ईश्वर को मंजूर नहीं था।

परिवार वालों ने नहीं दी मजूरी

इस कहानी में दिल दहला देने वाला मोड़ तब आया जब शिवांशु और सोनाली के परिवार वालों के द्वारा उन्हे इस रिश्ते को लेकर मंजूरी नहीं मिली। बता दे कि , सोनाली के परिवार वालों ने उसकी शादी दी कहीं और तय कर दी थी, और अब तीन दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी। दोनों मिलकर एक दूसरे के साथ इस पल को यादगार बना रहे थे, क्योंकि शायद यह उनका अंतिम मिलन था।

Also Read – Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर 6 बार चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती

दो घंटे तक एक-दूसरे से बातें करने के बाद, शिवांशु और सोनाली ने जहर खा लिया। दोनों तड़पते हुए सड़क किनारे पड़े मिले, और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां घंटों इलाज चला। पहले शिवांशु ने अपनी सांसे तोड़ी, और फिर कुछ घंटों बाद सोनाली ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। दो प्यार करने वाले इस बेदर्द दुनिया से आजाद हो गए। शिवांशु और सोनाली ने एक-दूसरे को पा लिया, लेकिन दूसरी दुनिया में, जहाँ उनका प्यार अब नितांत शुद्ध और निराकार है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

 

Secured By miniOrange