Tawang Clash: संसद में रक्षामंत्री ने कहा- भारतीय सेना ने तवांग में चीन को अतिक्रमण करने से रोका, हमारा कोई जवान गंभीर रूप से घायल नहीं

अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) के यांगत्से इलाके में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प (Clash) को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने लोकसभा में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पीएलए जवानों ने हाथापाई की, लेकिन भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी केंद्र पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएलए गुट ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में, एलएसी पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया। चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया। अब दोनों सेनाओ ने फ्लैग मार्च भी जिससे अब स्थिति स्थिर है।

उन्होंने कहा कि मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप के कारण पीएलए सैनिक अपने स्थानों पर वापस चले गए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तत्पर हैंI मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा।

Also Read: India China Faceoff: मायावती ने भारत-चीन के बीच तवांग में हुए संघर्ष पर जताई चिंता, बोलीं- इस पर तुरंत काबू पाना जरूरी

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ करते हुए कहा है कि 8 और 9 दिसंबर को भारत की सेना ने चीन के एक-एक सैनिकों को बाहर खदेड़ दिया। अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि यह भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार है और जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में है तब तक भारत की एक इंच जमीन कोई हड़प नहीं सकता।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )