बहराइच: पति मनरेगा मजदूर, पत्नी संभालेगी BDC की कुर्सी, CM योगी बोले- नए उत्तर प्रदेश में मातृ शक्ति का सशक्तिकरण

लोकतंत्र की यह खूबसूरती ही है कि पति मनरेगा में मजदूर है लेकिन पत्नी को क्षेत्र पंचायत प्रमुख का ताज मिल गया है। धनबल एवं बाहुबल के दौर में भी बहराइच (Bahraich) के पयागपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिस गीता देवी (Geeta Devi) के पक्ष में जनादेश दिया है, वे पहली बार बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुई हैं। अब उनका सपना है क्षेत्र के अत्यंत पिछड़े इलाके में सड़कों का जाल बिछाकर लोगों के लिए विकास के रास्ते सुगम बनाना है।


बहराइच जिले के बेलवा पदुम गांव निवासी गीता देवी के पति पवन कुमार मनरेगा जॉब कार्डधारक हैं। अनुसूचित जाति के पवन कुमार मजदूरी व थोड़ी सी खेती पर गुजर-बसर करते हैं। इनके घर का कुछ हिस्सा पक्का बना है तो कुछ हिस्सा फूस और टीन शेड का है। ऐसे में उनके लिए ब्लाक प्रमुख की कुर्सी का सपना देखना भी मुश्किल ही नही नामुमकिन भी था, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था।


Also Read: पत्रकार ने माना CDO ने जानबूझकर नहीं की थी बदसलूकी, तो क्या युवा IAS दिव्यांशु पटेल से निकाली गई अवैध मस्जिद ढहाने की खीझ ?


त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था के चलते बेलवा पदुम कमाल सतरही सीट अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित हो गई। इंटर तक शिक्षित गीता देवी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया। स्वजातीय समाज में उनकी शिक्षा और विनम्रता अन्य वर्गों को भी रास आई और वह निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुन ली गईं।


संयोग से ब्लाक प्रमुख की कुर्सी भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई। ऐसे में भाजपा ने अनूसूचित वर्ग की शिक्षित एवं पार्टी के प्रति निष्ठावान महिला कार्यकर्ता की तलाश शुरू की तो जिला पंचायत सदस्य सम्मय प्रसाद मिश्र ने 40 वर्षीय गीता देवी का नाम आगे बढ़ाया।भाजपा जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश नेतृत्व को भी उनका नाम पसंद आ गया। पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया।


Also Read: लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव का विवादित बयान, बोले- UP Police और सरकार पर भरोसा नहीं


यहां एक और उम्मीदवार कुसुमा देवी भी मैदान में थीं, लेकिन उन्हें मैदान से हटाकर निर्विरोध प्रमुख बनाने में सम्मय प्रसाद के साथ ही क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य अरुणवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई। अब प्रमुख निर्वाचित गीता देवी भाजपा के सिद्धांत सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार करने के लिए खुद को संकल्पवद्ध बताती हैं। सहयोग के लिए भाजपा नेताओं का आभार जताने के साथ ही गांव में नाली-खड़जा और स्कूल ठीक से चलने को प्राथमिकता देने की बात कहती हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )