UP: बस रोककर सड़क पर पढ़वाई नमाज, रोडवेज का कंडक्टर बर्खास्त, ड्राइवर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) की दिल्ली जाने वाली एसी जनरथ बस को नमाज पढ़ने के लिए रोकना ड्राइवर और कंडक्टर को भारी पड़ गया. दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली एसी जनरथ बस को ड्राइवर और कंडक्टर ने तब 6 मिनट के लिए रोकने की अनुमति दे दी थी, जब बस में बैठे दो यात्रियों ने नमाज अदा करने के लिए कहा था.

दरअसल, बरेली से कौशांबी जा रही जनरथ बस को शनिवार रात रुकवा कर नमाज पढ़वाने का मामला सामने आया है, जिसमें यात्रियों ने हंगामा किया और आरएम को फोन से सूचना दी. इसी सूचना पर आरएम ने एआरएम बरेली को कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद एआरएम ने चालक कृष्णपाल को निलंबित कर दिया और संविदा कर्मी परिचालक मोहित यादव की सेवाएं समाप्त कर दी. आरोप है कि बस में सवार 38 यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा था. आरएम ने एआरएम को कठोर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया है.

बता दें कि बरेली से शनिवार शाम 7 बजे जनरथ बस बरेली से कौशांबी, रामपुर और मुरादाबाद होते हुए जा रही थी. तभी बरेली से निकलने के बाद रामपुर के मिलक पर बस रुकी. तभी हाईवे पर चालक परिचालक ने दो यात्रियों के कहने पर नमाज पढ़ने की अनुमति दे दी. जिस पर बस को रोक दिया गया और रात के अंधेरे में बस को साइड में खड़े करके नमाज पढ़ा दी गई. बस को अंधेरे में खड़ी करने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. उसका भी ख्याल नहीं रखा गया. इस बात को लेकर कुछ यात्रियों ने विरोध किया और आरएम दीपक चौधरी को फोन से सूचना दी. बस रुकने और हंगामा होने का वीडियो भी यात्रियों ने बनाकर वायरल किया. जिसके बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है. यह मामला प्रबंध निदेशक तक पहुंच चुका है. शनिवार रात यूपी 32 एनएन 0330 नंबर की जनरथ बस शनिवार शाम साढ़े सात बजे सेटेलाइट बस स्टैंड से रवाना हुई थी. पूरा मामला बरेली-दिल्ली हाईवे का है.

Also Read: पुराने जीर्ण शीर्ण विद्यालयों को दुरुस्त करेगी योगी सरकार, जर्जर स्कूलों के कायाकल्प पर 75 प्रतिशत राशि देगी सरकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )