‘भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे…’, ममता बनर्जी का बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) बुधवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुस्लिम मौलवियों और धर्मगुरुओं के साथ वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर अहम बैठक करेंगी। इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

ममता बनर्जी का भाजपा पर आरोप 

सीएम ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान कहा कि भारत की तरक्की में सभी धर्मों का योगदान है, लेकिन आज संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में विभाजन पैदा कर रही है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Also Read- ‘जब भाजपा सरकार हटेगी तब इस वक्फ बिल को कर देंगे रद्द…’, ममता बनर्जी का बड़ा दावा

रामनवमी हिंसा को बताया पूर्व नियोजित साजिश

ममता बनर्जी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा पूर्व नियोजित थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने रामनवमी के मौके पर दंगे कराने की योजना बनाई थी, लेकिन वह विफल रही।

‘एकता को टूटने नहीं दूंगी’

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं लोगों को आपस में बांटने नहीं दूंगी। हमारा उद्देश्य समाज को एकजुट रखना है। सभी धर्मगुरु लोगों के बीच जाकर एकता का संदेश फैलाएं। साथ मिलकर रहना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।”

Also Read- ‘आप मुझे गोली मार दें, बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा…,’ ममता बनर्जी का बड़ा बयान

वक्फ कानून के खिलाफ में टीएमसी सबसे आगे: ममता

वक्फ संशोधन कानून को लेकर ममता ने कहा कि टीएमसी ने संसद में सबसे पहले इसके खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को खारिज किया कि टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा “अगर हम शामिल होते तो हमारे नेताओं के घरों पर हमले क्यों होते?”

‘फर्जी वीडियो से बंगाल को बदनाम करने की साजिश’

ममता ने मीडिया के एक हिस्से पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा से जुड़े कुछ मीडिया चैनल बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों की हिंसा के वीडियो दिखा रहे हैं। “हमने पकड़ा कि उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के वीडियो बंगाल के नाम पर चलाए,” ममता ने कहा।

Also Read- राहुल गांधी ने लगाए आरोप, ममता बनर्जी बोलीं- ‘वह अभी बच्चे हैं’

प्रधानमंत्री और अमित शाह पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम को शाह को नियंत्रित करना चाहिए। “मैं पीएम से अपील करती हूं कि किसी भी दमनकारी कानून को लागू न करें,” उन्होंने कहा।

ममता की चुनौती

उन्होंने विपक्ष और मीडिया को चुनौती देते हुए कहा, “अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं।” ममता ने कहा कि कुछ गोदी मीडिया केवल बंगाल के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।

बीएसएफ की गोलीबारी में मौत की जांच की मांग

ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में बीएसएफ की गोलीबारी में हुई मौत की जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में मुख्य सचिव को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने सवाल किया, “अगर बांग्लादेशी उपद्रवी सीमा पार कर हिंसा में शामिल हुए, तो इसके लिए बीएसएफ और केंद्र जिम्मेदार हैं।”

पीड़ित परिवारों को मुआवजा

मुख्यमंत्री ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ पूरी तरह खड़ी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )