‘कांग्रेस ने बनाई ईडी, आज वही परेशान…’, सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट पर अखिलेश बोले- इसे खत्म कर देना चाहिए

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश को यह सोचना चाहिए कि ईडी जैसे विभाग की जरूरत है भी या नहीं। उनका कहना है कि पहले कांग्रेस (Congress) ने ईडी बनाई थी, लेकिन अब वही कांग्रेस इसके निशाने पर है। अखिलेश ने एक वरिष्ठ पत्रकार से अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “जब देश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसे अन्य संस्थाएं मौजूद हैं, तो फिर ईडी की क्या जरूरत है?” उन्होंने ईडी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसे समाप्त करने की बात कही।

क्या है पूरा मामला ?

15 अप्रैल 2025 को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस (National Herald Money Laundering Case) में 988 करोड़ रुपये के कथित धनशोधन के मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया। इस सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, और अन्य के नाम शामिल हैं। इस आरोप-पत्र को लेकर विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को सुनवाई की और कहा कि 25 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी, जिसमें ईडी के विशेष वकील केस डायरी भी पेश करेंगे।

Also Read- सोनिया-राहुल पर कार्रवाई पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कार्यकर्ताओं ने देशभर में ED दफ्तरों पर किया प्रदर्शन

कंपनियों और अन्य आरोपियों के नाम भी शामिल

ईडी के आरोप-पत्र में यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, और सुनील भंडारी जैसे नाम भी शामिल हैं। अब अदालत इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की सुनवाई कि जाएगी ।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)