बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) को लेकर चर्चा हो रही है वह जल्द ही बड़े पर्दे पर ‘सीता’ का किरदार निभा सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण पर बनी रही फिल्म को लेकर आलौकिक देसाई कुछ महीने पहले करीना कपूर के पास गए थे. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है लेकिन इतना जरूर है कि करीना कपूर फिल्म में ‘सीता’ का रोल करने से पहले सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर बीते दिन से लगातार उनके बॉयकॉट की मांग हो रही है. ट्विटर पर आज सुबह से ही #BoycottKareenaKapoorKhan ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, हाल ही में एक खबरें सामने आई थी कि ‘सीता’ के रोल (Mythological Role of Sita) के लिए मेकर्स ने जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से संपर्क किया तो उन्होंने 12 करोड़ मांग रुपये की फीस मांग ली, जबकि करीना इससे पहले अपनी फिल्मों के लिए 6 से 8 करोड़ चार्ज करती थीं. इन खबरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स खबर के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए करीना को बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं. सीता के रोल के कारण ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट करीना कपूर खान (#BoycottKareenaKapoorKhan) ट्रेंड हो रहा है.
Also Read: तैमूर की अम्मी नहीं कर सकती ‘सीता’ का रोल, #BoycottKareenaKhan ट्रेंड के साथ ट्विटर उठ रही मांग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )