योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) जबसे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बने हैं, तबसे लगातार एक्शन में हैं. शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते ही हैं साथ ही अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने को ऐसा निरीक्षण करते हैं जिसे सही मायनों में ‘औचक निरीक्षण’ की संज्ञा दी गई है. कुछ ऐसा ही औचक निरीक्षण सोमवार को बाराबंकी के जिला अस्पताल में देखने को मिला जब स्वास्थ्य मंत्री एक आम आदमी की तरह दवाई लेने को लाइन में जा खड़े हो गए. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया, साथ ही मिली खामियों पर अस्पताल प्रशासन को फटकार भी लगाई.
आज रफी अहमद किदवई, जिला अस्पताल बाराबंकी पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने व मरीजों को पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।@PMOIndia @narendramodi @BJP4UP@BJP4UP pic.twitter.com/qFWubLruNF
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) April 18, 2022
ब्रजेश पाठक अलग-अलग वार्डों में पहुंचे और मरीजों के लिए उपलब्ध तमाम व्यवस्थाओं की पड़ताल की. निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा कि यदि कोई विकल्प न हो तभी मरीज को यहां से रेफर करें अन्यथा मरीज को रेफर न करें. उसका यहां समुचित इलाज करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मरीजों हमारे लिये भगवान स्वरूप हैं. पूरी सरकार उनके लिये खड़ी है. मैंने सभी को निर्देश दिया है कि यहां मरीजों की सेवा उसी तरह से करें, जैसे घर पर अपने परिजनों की करते हैं. यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के दौरान उन्हें जिला अस्पताल में कई तरह की खामियां भी मिलीं. इससे नाराज मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. ब्रजेश पाठक ने ओपीडी और इमरजेंसी में एक-एक मरीज से बात की और कहा कि अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो आप हमें तुरंत बताएं. आपकी समस्या का निदान तुरंत किया जाएगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने की चेतावनी भी संबंधित अधिकारियों को दी है.
Also Read: लखनऊ: KGMU में मरीज से बदसलूकी पर मंत्री ब्रजेश पाठक सख्त, मांग जवाब, कार्रवाई का दिया निर्देश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )