उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद में मंगलवार की शाम नाई का काम करने वाले मुस्लिम युवक साजिद (Sajid) ने पड़ोस में रहने वाले विनोद के 2 मासूम बच्चों आयुष और आहान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने महज कुछ ही घंटों के भीतर ही हत्यारे साजिद को एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया। लेकिन इस सनसनीखेज वारदात में साजिद अकेला आरोपी नहीं है, उसका भाई जावेद भी इस हत्याकांड में शामिल था। पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया कि साजिद के साथ जावेद भी घर के भीतर गया था। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
साजिद के कपड़ों व चेहरे पर लगा था खून
विनोद की मां मुन्नी देवी के मुताबिक, साजिद के कपड़ों और उसके चेहरे पर खून लगा था। उन्हें देखकर वह चिल्लाने लगा और धमकाते हुए कहने लगा कि मैंने दोनों लड़कों को मार डाला है। वहीं, इस हत्याकांड की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन अचानक कुछ युवकों ने बवाल शुरू कर दिया। ऐसे में कई थानों की फोर्स और पीएसी को लगाया गया।
Also Read: जालौन: महिला सिपाही के साथ कांस्टेबल ने किया रेप, बोली- जान से मारने की धमकी देकर करता था जबरदस्ती
दूसरी ओर, एक अन्य टीम को आरोपी साजिद की तलाश में लगाया गया। तभी सूचना मिली कि वह शेखूपुर के जंगल के पास है। ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर साजिद को पकड़कर जीप में बैठाया, लेकिन वह जीप से कूदकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया तो साजिद ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
एफआईआर में जावेद का भी नाम
इस मामले में बच्चों के पिता विनोद का कहना है कि वह खुद भी इस घटना से हैरान है। वह जानना चाहते हैं कि आखिर नाई साजिद ने इतनी बेरहमी से बच्चों को क्यों मारा। घटना के समय बच्चों की मां संगीता भी मकान में नीचे ही मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि साजिद ने हमसे 5000 रुपए मांगे थे। उसने कहा था कि मेरी पत्नी बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। इसलिए मदद कर दो। मैंने 5000 रुपए भी दे दिए, फिर भी उसने ऐसा किया। तीसरे बच्चे को भी उसने जख्मी कर दिया था, जिसकी हालत गंभीर है।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया की शाम करीब साढ़े सात बजे साजिद घर में घुसा और छत पर बच्चों को काट डाला। परिवार के लोगों ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें जावेद का भी नाम शामिल है। साजिद और जावेद दोनों भाई हैं और नाई का काम करते हैं। साजिद के पास से एक तमंचा बरामद किया गया है। इसके अलावा जिस धारदार हथियार से बच्चों की हत्या की गई, उसे भी बरामद कर लिया गया है।
तंत्र-मंत्र की वजह से बच्चों की हत्या
वहीं, मोहल्ले के लोगों के मुताबिक, साजिद के 2 नवजात बच्चों की पहले मृत्यु हो चुकी है। वहीं, फिर से उसकी पत्नी का प्रसव होना है। कहा जा रहा है कि तीसरा बच्चा जिंदा बना रहे, इसके लिए साजिद ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। इसी वजह से उसने विनोद के बेटों की हत्या कर दी। साजिद के मुंह पर लोथड़े लगे होने से उसके खून पीने का अंदेशा भी जताया गया है। हालांकि, पुलिस इस जानकारी से इंकार कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )