बिज़नेस: अपने यहाँ एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवाने वाली बातें आम है, लगभग हर इंसान अलग-अलग बैंकों में नए अकाउंट खुलवा रखा है. कई बैंक अकाउंट खुलवाने के बाद भी इंसान सिर्फ कुछ ही अकाउंट का उपयोग करता है. वैसे तो जितने भी लोग नौकरी करते हैं अब चाहे वो सरकारी हो या फिर प्राइवेट हर किसी को अपनी सुविधानुसार नया खाता खुलवाना पड़ता है. इसके बाद पुराने अकाउंट से ट्रांजैक्शन बंद हो जाता है लेकिन लापरवाही के कारण खाते को बंद नहीं करवाते हैं. अक्सर लोग इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है. वित्तीय नुकसान से बचने के लिए इसलिए जरूरी है कि आप उन बैंक अकाउंट को बंद करवा दें.
अकाउंट बंद होने से होते हैं ये नुकसान
सैलरी अकाउंट पर तीन महीने तक सैलरी नहीं आती है तो वह स्वतः सेविंग अकाउंट में बदल जाता है. जिस कारण उसमें मिनिमम मंथली बैलेंस रखना जरूरी हो जाता है. अगर मिनिमम बैलेंस नहीं मेंटेन करते हैं तो आपको पेनाल्टी भरना होगा. बैंक अकाउंट के साथ-साथ ATM कार्ड भी जारी किया जाता है. जब अकाउंट ही बंद है तो आप डेबिट कार्ड का भी उपयोग नहीं करते हैं लेकिन इसपर सालाना चार्ज आपको यह चुकाना पड़ेगा.
जो लोग ऐसे अकाउंट में अपनी सेविंग्स बचा कर रखते हैं उन्हें 3.5 प्रतिशत से 4 फीसदी तक इंटरेस्ट मिलता है. वहीं अगर आपने उस पैसे का FD कराया होता तो आपको 9 प्रतिशत ब्याज मिलता है.
Also Read: LIC की नई धमाकेदार पॉलिसी, मात्र 27 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 10 लाख से भी ज्यादा रुपये
1 साल तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं होने पर अकाउंट इन-एक्टिव माना जाता है. इस अकाउंट को एक्टिव करने के लिए दोबारा KYC की जरूरत होती है.
Also Read: SBI ने आज से बदले ये 2 नियम, करोड़ो ग्राहकों को झेलनी पड़ सकती है ये परेशानी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )