RBI गवर्नर ने दी ब्याज दरों पर भारी छूट की खुशखबरी, सस्ता होगा लोन

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने नए ब्याज दरों का ऐलान करते हुए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की जानकारी दी है. इसके बाद अब रेपो रेट 6.50% से घटकर 6.25% हो गया. एमपीसी के छह में से चार सदस्योंं ने रीपो रेट में कटौती का समर्थन किया जबकि दो अन्य सदस्यों, विरल आचार्य और चेतन घाटे रेट कट के पक्ष में नहीं थे. नई मौद्रिक नीति के तहत रिवर्स रीपो रेट घटकर 6 प्रतिशत जबकि बैंक रेट 6.50 प्रतिशत पर आ गया है.


Also Read: शराब कंपनियों ने खूब मनाए ‘अच्छे दिन’, दर्ज की 2012 के बाद की सबसे बड़ी ग्रोथ


क्यों घटाईं ब्याज दरें

RBI गवर्नर की अध्यक्षता में 5 फरवरी को शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक का फैसला आ गया है. आरबीआई ने महंगाई में नरमी को देखते हुए पॉलिसी रेट्स में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इसके बाद रेपो रेट 6.50 फीसदी से 6.25 फीसदी हो गई है. ऐसा होने पर आम लोगों के लिए बैंक से कर्ज लेना सस्ता होने और EMI घटने की उम्मीद बढ़ गई है. रिजर्व बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर जीडीपी 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. वहीं वित्त वर्ष 2020 में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. जबकि अप्रैल से सितंबर के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.2-7.4 फीसदी के बीच रखा गया है.


Also Read: 4 लाख से अधिक प्रोडक्ट गायब होने के बाद वॉलमार्ट कर सकती है फ्लिपकार्ट से किनारा


सस्ता होगा लोन

दरअसल, रीपो रेट ब्याज की वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक बैकों को फंड मुहैया कराता है. चूंकि रीपो रेट घटने से बैंकों को आरबीआई से सस्ती फंडिंग प्राप्त हो सकेगी, इसलिए बैंक भी अब कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर पाएंगे. इससे नया लोन सस्ता हो जाएगा जबकि लोन ले चुके लोगों को या तो ईएमआई में या रीपेमेंट पीरियड में कटौती का फायदा मिल सकता है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )