टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में वापसी: अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होगी भिड़ंत

INDIA :टीम इंडिया के खिलाड़ी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौटे हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा आराम नहीं मिलने वाला। 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज होने जा रहा है, जो 25 मई तक चलेगा। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ जाएंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे। आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त-सितंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। यह वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की लगभग पांच महीने बाद वापसी होगी। हालांकि, इस दौरान एशिया कप भी खेला जाएगा, लेकिन चूंकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना है, इसलिए यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा।

Also Read – उत्तर प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण जल्द, यूपी सरकार ने दिए निर्देश

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज—रोहित शर्मा और विराट कोहली—टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन वे वनडे टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे। 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया कुल 27 वनडे मैच खेलेगी, जिसमें यह दिग्गज खिलाड़ी जरूर नजर आएंगे।

आगे का शेड्यूल क्या है? 22 मार्च – 25 मई: आईपीएल 2025,जून – जुलाई: इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अगस्त – सितंबर: बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज सितंबर: एशिया कप (टी20 फॉर्मेट)अक्टूबर: टी20 वर्ल्ड कप 2025

Also Read: ‘सफेद टोपी वालों को रंगों से दिक्कत है तो तिरपाल का हिजाब पहनें…’, होली पर यूपी के मंत्री ने दे डाली अजीबोगरीब सलाह

वनडे क्रिकेट के बड़े इवेंट्स की बात करें तो अब टीम इंडिया की नजरें सीधे 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं। इसके लिए अभी से खिलाड़ियों की तैयारी शुरू होगी। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाए रखना चयनकर्ताओं के लिए अहम चुनौती होगी।अगले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। आईपीएल के बाद टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 टूर्नामेंट्स के साथ फैंस को भरपूर रोमांच मिलने वाला है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं