मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। प्राणि उद्यान गोरखपुर में उत्तर भारत में विभिन्न चिड़ियाघरों से आए 30 जु कीपरों के कौशल विकास एवं उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बी सी ब्रह्मा के कर कमल द्वारा किया गया। श्री ब्रह्मा ने जो की प्रो की संख्या के बारे में बात करते हुए कहा कि आपका कार्य कितना महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे देश के वन्य जीवों की देखरेख करने के लिए 3000 से भी कम जू कीपर पर है इसलिए इस प्रकार के प्रशिक्षणों का होना वन्य जीवों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Also Read 850 करोड़ के फाल्कन घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, भगोड़े अमरदीप का प्राइवेट जेट जब्त
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में कीपरों को वन्य जीवों के बारे में तमाम जानकारियां दी जाएगी।
Also Read मध्य प्रदेश में जबरन कराया ‘धर्मांतरण’ तो होगी फांसी, महिला दिवस के मौके पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
कार्यशाला के प्रथम दिन प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव के द्वारा जु कीपरों और दर्शकों के मध्य आवश्यक सामंजस्य स्थापित करने तथा इसके महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। श्री यादव ने जो कीपरों से उनके प्राणी उद्यान में हो रहे तमाम कार्यों के बारे में भी चर्चा की कि किस प्रकार हम अपने प्राणी उद्यान गोरखपुर में जिस कार्य को कर रहे हैं अन्य प्राणी उद्यान उस कार्य को किस रूप में कर रहा है इस प्रकार जब जानकारी का आदान प्रदान होगा तो निश्चित रूप से सभी प्राणी उद्यानों में एक बेहतर नए एवं प्रभावशाली कार्यों को शुरू किया जा सकेगा।
प्राणी उद्यान के उप निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह के द्वारा प्राणी उद्यान में जू कीपरों प के महत्व एवं उनकी जिम्मेदारियां के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया गया तथा जू कीपर की जिम्मेदारियां के बारे में बताते हुए कहा की जू कीपर प्राणी उद्यान के सभी वन्य जीवों के लिए एक आईने के रूप में कार्य करते हैं। सबसे अधिक समय वन्य जीवों के साथ बिताने वाले जू कीपर ही होते हैं इसलिए सभी जू कीपरों को अपने कार्य में रुचि लेकर और उसके महत्व को समझते हुए अपनी भूमिका को निभाया जाना वन्य जीवों के एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है।
Also Read मेगा कैंप लगाकर नगर निगम में संपत्ति कर जमा कराया गया
सेंट्रल जू अथॉरिटी की प्रतिनिधि मिस शालू ने सेंट्रल जू अथॉरिटी के बारे में विस्तृत से जानकारी दी और बताया कि सेंट्रल जू अथॉरिटी पूरे देश प्रति वर्ष पांच जू कीपर ट्रेनिंग करता है, जिनमें से प्राणी उद्यान गोरखपुर में आयोजित होने वाला यह जू कीपर ट्रेनिंग यहां पहली बार आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की कार्य सभी करते हैं लेकिन हो रहे कार्य में नई तकनीकी एवं नए प्रयोगों का मिलान कर वन्य जीवों के लिए और बेहतर कल का निर्माण किया जा सकता है।
वन्य जीव विशेषज्ञ तथा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉo आरके सिंह के द्वारा बाघ शेर, तेंदुआ तथा मगरमच्छ घड़ियाल के बारे में जू कीपरों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया एवं चिड़ियाघर में इन वन्य जीवों के प्रबंधन को और बेहतर से करने के तरीकों के बारे में बताते हुए विस्तृत जानकारी दी गई।
Also Read स्व कृष्णानंद पांडेय की पुण्यतिथि पर बलिया जिले के ग्राम कडसर में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव वर्मा अप क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित सिंह अधिष्ठान प्राणि उद्यान श्री जय सिंह, वन रक्षक शैलेश गुप्ता, नीरज सिंह, सुमित यादव सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर अपना सराहनीय कार्य योगदान दिया।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं