अतीक अहमद के बेटे उमर की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

यूपी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता के रूप में पहचान रखने वाले अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की के बेटे मोहम्मद उमर (Mohammad Umar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मोहम्मद उमर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. सीबीआई ने उमर पर दो लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा है. वह इस मामले में काफी समय से सीबीआई की गिरफ्त से दूर है.

कुछ दिन पहले ही सीबीआई की विशेष अदालत ने उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. वह एक व्यवसायी को अगवा करने और उसकी पिटाई करने के मामले में आरोपी है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

रियल एस्टेट कारोबारी ने दर्ज कराई थी FIR
मोहित जायसवाल के मामले में अतीक पर संगीन आरोप हैं. उसके खिलाफ 28 दिसंबर, 2018 को रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें लिखा था कि अतीक ने देवरिया जेल में बंद रहने के दौरान ही अपने गुर्गों से कहकर गोमतीनगर से उसको अगवा करा लिया था। हथियार दिखाकर वे लोग उसे वहां ले आए थे, मारपीट की फिर अतीक ने मोहित से सादे स्टांप पेपर पर साइन करने को कहा. जब उसने नानुकुर की तो बाहुबली अतीक ने अपने बेटे उमर, फारुख, गुलाम, गुरफान, इरफान के साथ मिल उससे जमकर हाथापाई की थी. उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. थोड़ा होश आने पर स्टांप पेपर पर साइन कराए और उसकी 45 करोड़ की संपति खुद के नाम दर्ज करा ली. उसकी महंगी लग्जरी कार भी लूट ले गए थे.

मोहित की रिपोर्ट पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो देवरिया जेल में यह सबूत मिले कि मोहित को देवरिया जेल में लाया गया था, जहां अतीक और उसके गुर्गों ने उसकी पिटाई की. लखनऊ पुलिस ने जेल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, वहां के रजिस्टर की हर एंट्री की छानबीन की. उससे ही मोहित को वहां जबरन लाए जाने और जेल के कुछ लोगों की मिलीभगत की बात सामने आई थी.

पूरे मामले की पुलिस ने विवेचना की. 23 अप्रैल, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर मामले की जांच सीबीआई को दी. अब तक इस मामले में सपा के पूर्व बाहुबलि सांसद अतीक अहमद समेत 18 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हो चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अतीक अहमद को साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया और अप्रैल 2019 में मामला CBI को स्थानांतरित कर दिया गया. मामले में ईडी ने भी दस्तक दी. अब उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस चल रहा है. ईडी ने मामले में साबरमती जेल में अतीक अहमद से भी पूछताछ की थी. ईडी के बार-बार सम्मन के बावजूद मोहम्मद उमर जांच में शामिल हो सका है.

Also Read: UP TET Exam 2021: पेपर लीक मामले में अब तक 23 गिरफ्तार, ADG ने परीक्षार्थियों के लिए दी महत्वपूर्ण जानकारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )