उत्तर प्रदेश ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर एक बार फिर देशभर में मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आह्वान पर इस बार भी प्रदेश में कहीं भी यातायात बाधित कर सड़कों पर ईद की नमाज नहीं अदा की गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सीएम के अपील का समर्थन किया था, नतीजतन, ईद की नमाज ईदगाह अथवा अन्य तय स्थानों पर ही अदा की गई।
सीएम योगी ने पहले ही दिए थे निर्देश
इससे पहले, प्रदेश में ईद उल फित्र की नमाज के समय भी ऐसी ही अभूतपूर्व स्थिति देखी गई थी, जब मुख्यमंत्री की अपील पर लोगों ने मस्जिदों में ही नमाज अदा की थी। वहीं, प्रदेशभर में सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम किये गये थे। वहीं, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी की गई। उधर, पुलिस ने एक दिन पहले फ्लैग मार्च निकाला और लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाने का प्रयास किया।
Also Read: CM योगी ने दार्जिलिंग में हुए ट्रेन हादसे पर जताया दुख, अब तक 15 की मौत, 40 घायल
बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले ही सभी जिलों के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा था कि अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं और समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद बनाए रखें, ताकि जनता के बीच पॉजिटिव मैसेज जाए। उन्होंने कहा था कि यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो। हर जिले में कुर्बानी के बाद अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिए।
सीएम योगी के प्रयास का दिखा पॉजिटिव असर
सीएम योगी के निर्देश और प्रयासों का प्रदेश में सकारात्मक असर दिखा और कहीं भी सड़क पर नमाज़ नहीं हुई। अनुमान के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में 30 हजार से अधिक स्थानों पर नमाज अदा की गई, इसमें तकरीबन तीन हजार स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे। बता दें कि प्रदेश में पहले हर शहर में लाखों लोग सड़कों व अन्य स्थानों पर नमाज पढ़ते थे, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती थी।
Also Read: UP: खुले मैनहोल्स के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर योगी सरकार गंभीर, जारी की एसओपी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान का प्रतिफल है कि प्रदेश के हर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मस्जिदों/ईदगाहों में ही नमाज़ पढ़े जाने से देशभर में एक नया संदेश जा रहा है। यही नहीं, रविवार को गंगा दशहरा, सोमवार को ईद-उल-अजहा और मंगलवार को ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल होने से प्रदेश पुलिस महकमा भी विशेष तौर पर अलर्ट मोड में दिखा। यही कारण रहा कि तमाम लोगों द्वारा जताई जा रही विवाद की आशंका भी निर्मूल साबित हुई। प्रदेश के सभी 75 जिलों से हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाए जाने की सूचना है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)