आगामी समय में ग्राम पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ग्राम पंचायतों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सीएम ने केंद्रीय सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा हमने तय समय से पहले ही यूपी को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। सामुदायिक शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान का ही हिस्सा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में किया लोकार्पण
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम स्वराज्य अभियान/ वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व मनरेगा के अंतर्गत बने 18,847 सामुदायिक शौचालयों व 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण किया। साथ ही सीएम ने केंद्रीय 35,058 सामुदायिक शौचालयों व 21,414 पंचायत भवनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।
सीएम योगी ने सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ने का ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता की कीमत का महत्व हमारे पूर्वी उत्तर प्रदेश से ज़्यादा और कोई नहीं समझ सकता। स्वच्छ भारत मिशन के कारण इंसेफेलाइटिस से मौत के आंकड़ों को हमने 95 प्रतिशत कम किया।
इन्होंने लिया भाग
इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ साथ केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, गजेंद्र शेखावत पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )