‘फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब ये नहीं कि आप पर्सनल अटैक करें…’, कुणाल कामरा विवाद पर CM योगी की दो टूक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग अभिव्यक्ति की आज़ादी का दुरुपयोग कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी को भी स्वतंत्रता के नाम पर दूसरे के सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।

कुछ लोग अधिकार का कर रहे दुरुपयोग

सीएम योगी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि कोई व्यक्ति किसी पर व्यक्तिगत हमला करे। दुर्भाग्य से कुछ लोग देश की एकता को कमजोर करने के लिए इस अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Also Read – कुणाल कामरा मामले में एकनाथ शिंदे ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले – हर चीज की एक सीमा होती है

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार जो भी कह रहे हैं, वह कांग्रेस की विरासत का हिस्सा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जॉर्ज सोरोस के पैसे से लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

कुणाल कामरा को समन जारी

इस बीच, मुंबई की खार पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए पुलिस ने उन्हें समन व्हाट्सएप पर भी भेजा है। इसके अलावा, पुलिस टीम उनके घर गई और उनके माता-पिता को भी समन की कॉपी सौंप दी गई। कामरा को मंगलवार सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

Also Read – ‘ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं करेंगे, माफी मांगें कुणाल कामरा…’, शिंदे पर टिप्पणी मामले में CM फडणवीस की चेतावनी

कंगना रनौत की प्रतिक्रिया

भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान करना सही नहीं है। किसी व्यक्ति की इज्जत ही उसका सब कुछ होती है, और इसे ठेस पहुंचाना समाज के लिए खतरनाक संकेत है।

इस विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। शिवसेना सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने संसद में मांग की है कि नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर प्रतिबंध लगाया जाए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कड़े नियम बनाए जाएं। इस मामले ने देशभर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मर्यादा की सीमा को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं