RSS शाखाओं को बैन करेगी कांग्रेस, मैनिफेस्टो में प्रतिबंध लगाने का किया वादा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। यही वजह है कि कांग्रेस ने शनिवार को भोपाल स्थित प्रदेश मुख्यालय से ‘वचन पत्र’ के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के इस मैनिफेस्टो में खास बात यह है कि इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं पर बैन लगाने का वादा किया गया है।

 

कांग्रेस आरएसएस की शाखाओं पर लगाएगी बैन

बता दें कि कांग्रेस के इस मैनिफेस्टो की वजह से मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा गर्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के घोषणा पत्र  में लिखा गया है कि शासकीय परिसरों में आरएसएस की शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह नहीं शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को शाखाओं में छूट संबंधी आदेश निरस्त किए जाएंगे।

 

Also Read : पिता की हार का बदला लेने उतरी भाजपा की यह मुस्लिम महिला प्रत्याशी

 

वहीं, कांग्रेस के इस मेनिफेस्टो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आरएसएस के नाम पर सिर्फ अल्पसंख्यकों और अन्य लोगों के बीच संघ का दुष्प्रचार करती है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल वहीं जाते हैं जहां देश विरोधी नारे लगते हैं।

 

Also Read: पीएम मोदी लबरा नंबर एक और राहुल गांधी लबरा नंबर दो : अजीत जोगी

 

व्यापम को बंद करेगी कांग्रेस

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए जारी किए गए मैनिफेस्टो में व्यापम घोटाले की परीक्षाओं में पिछले 10 सालों में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों का शुल्क वापस लौटाने का वादा किया है।

 

Also Read: MP के लिए कांग्रेस का ‘वचनपत्र’ जारी, गौशाला, ऋण माफी, स्मार्ट फोन और लैपटॉप देने का वादा

 

यही नहीं, कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में व्यापम को बंद करने का भी वादा किया है। वहीं, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद से ही मध्य प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )