अल्लाह अहम है, कैरियर नहीं, इस्लाम के खिलाफ थी एक्टिंग’ ये कह कर दंगल गर्ल ने छोड़ी फ़िल्मी दुनिया

बॉलीवुड: आमिर खान की दमदार फिल्म दंगल में गीता फोगाट का जूनियर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो अब बॉलीवुड से अलविदा कह रहीं हैं, जायरा ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो अब बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी. ज़ायरा ने इस बात की पुष्टि करते हुए लिखा की- 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था. मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, अपनी छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूँ. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला लिया है.


जायरा वसीम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2016 में दंगल फिल्म से की थी. इस फिल्म में इन्होंने लेडीज रेसलिंग इंटरनेशनल मेडल विनर गीता फोगाट का जूनियर किरदार निभाया था, जिसके लिए इन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था. इस फिल्म में एक साल बाद ही उन्हें आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में लीड चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले करने का मौका मिला, इस फिल्म में आमिर के साथ इनको दोबारा काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म के लिए जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड मिला था. महज 15 साल की छोटी सी उम्र में ज़ायरा को काफी अच्छी पहचान मिल चुकी है.


https://www.instagram.com/p/BzUBXYrlsml/?utm_source=ig_embed

जायरा वसीम- India TV

Related image

दंगल फिल्म के दौरान ही जायरा के साथ कन्ट्रोवर्सी जुड़ गई थी. फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जिसमें जायरा के बाल कटे हुए थे. इसे लेकर कई मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनको इस्लाम के खिलाफ ठहरा दिया. जायरा और उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.


Also Read: क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद नौकरी ढूँढ रहे युवराज सिंह, इंटरव्यू का Video वायरल


इसके बाद ज़ायरा वसीम एक और घटना की वजह से चर्चा में बनी रहीं जिसमें एक शख्स द्वारा फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया गया था. ज़ायरा ने उस शख्स की वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी, जिसके बाद एयरलाइंस ने माफी मांगी और पुलिस में शिकायत के बाद उस शख्स को गिरफ्तार भी कराया गया. इसके बाद भी जायरा इंटरनेट ट्रोल का शिकार हुई, क्योंकि उस शख्स के समर्थन में कई लोग खड़े हुए जिनका मानना था कि एकतरफा कार्रवाई हुई है और जायरा सेलेब्रिटी होने का फायदा उठा रही हैं.


Also Read: बारिश के मज़े लेने छतरी लेकर उतरीं सनी लियोनी, दिखा रंगीला अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )