डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- खाद्य प्रसंस्करण विभाग कर रहा उद्योगों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि सूबे के शहरी क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पर्यावरण, जैविक उत्पाद, पोषण तत्वों से भरपूर विभिन्न सब्जियां, फल, मेडिसिनल प्लांट के साथ ही अन्य वायुमंडल को प्रदूषण रहित व ऑक्सीजन की मात्रा की उपलब्धता बनाए रखने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये पौधे आप किस प्रकार से अपने घर की छत या बालकनी में स्थापित किए जा सकेंगे की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ किस प्रकार से उत्पादित फसलों के विभिन्न मूल्य संवर्धित उत्पाद अपने ही घर में तैयार किये जा सकते हैं, के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Also Read: UP Investors Summit: पीएम मोदी ने UP को बताया देश की सबसे बड़ी पॉवर, कहा- उत्तर प्रदेश ही 21वीं सदी में भारत के विकास की बढ़ाएगा गति

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग उद्योगों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास कर रहा है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो, इसके लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र लखनऊ की ओर से एक दिवसीय छत पर खेती व मूल्य संवर्धन प्रशिक्षण चार जून को दिया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे मशरूम उत्पादन व मूल्य संवर्धन, खाद्य प्रसंस्करण फूड सेफ्टी, न्यूट्रासिटिकल फूड प्रोडक्ट, प्रोबायोटिक फूड, गुड़ आधारित उत्पाद, खाद्य उत्पादों में मिलावट की जांच आदि संचालित किये जाते हैं। उसी के तहत शुद्ध पर्यावरण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Also Read: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब मजदूर के बच्चे के इलाज की उठाई जिम्मेदारी

खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अनुसार, इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर करा सकते हैं या संस्था की वेबसाइट पर पंजीकृत कर सकते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )