उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में गुरुवार को हुई 2 युवकों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जिसे दुर्घटना बता रही थी, वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए फोरलेन पर आवागमन ठप कर दिया। इससे करीब 5 घंटे तक लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर यातायात बाधित रहा। मामले में आरोपी सिपाही (Accused Constable) समेत 2 लोगों के खिलाफ हत्या व छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज किए जाने पर आवागमन बहाल हो सका।
दरअसल, गुरुवार को कुड़वार के भदहरा गांव के पास आमने-सामने हुई बाइकों की टक्कर में सुरजीपुर असरोगा गांव निवासी प्रदीप कोरी व प्रवीण पांडेय की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने बीती रात असरोगा टोल प्लाजा पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसकी वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर कुड़वार व बंधुआकला थाने के पुलिस कर्मियों के साथ एसडीएम सीपी पाठक, सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी पहुंच गए।
Also Read: गोरखपुर: सिपाही के बेटे से मिलना चाहते हैं SSP, जॉब ऑफर में मिला 45 लाख का पैकेज
परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों युवकों की मौत हादसे में नहीं हुई बल्कि सोची समझी साजिश के तहत पिटाई कर हत्या की गई है। करीब पांच घंटे तक मान मनौव्वल का दौर चला। देर रात एफआइआर दर्ज की गई। इसमें कुड़वार थाने के सिपाही प्रदीप चौधरी व एक अज्ञात को आरोपित किया गया है।
प्रवीण के पिता चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि दिलीप कोरी को खोजते हुए एक दिन सिपाही प्रदीप चौधरी उनके गांव विश्वनाथ तिवारी का पुरवा मजरे सुरजीपुर आया था। उसके न मिलने पर उसकी पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता की। महिला ने प्रदीप द्वारा की गई पिटाई की जानकारी दी। इस संबंध में उन्होंने पूछताछ की और पिटाई करने की वजह पूछी तो सिपाही खुन्नस रखने लगा।
Also Read : कानपुर: सिपाही की गला रेतकर निर्मम हत्या से हड़कंप, एक महीने पहले ही हुई थी शादी
अगले दिन वह दिलीप के घर आया और उसे बाइक पर बैठाकर लेकर जाने लगा। रास्ते में बाइक से आ रहे बेटे प्रवीण ने पूछताछ की तो उसने कहा कि दम हो तो वह दिलीप को छुड़ा ले। इसके बाद सिपाही ने ही दो युवकों से हमला कराया, जिससे दोनों की मौत हो गई। प्रवीण ने मरने से पहले भी इस बारे में बताया। सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )