‘तनावग्रस्त पुलिसकर्मियों की कराई जाए कॉउंसलिंग’, DGP का पुलिस कप्तानों को निर्देश

चाहे आंधी हो या तूफ़ान, धूप हो या छांव, यूपी पुलिस ने जवान हमेशा लोगों की मदद के लिए और सुरक्षा में तैनात रहते हैं., उन्हें अपने घरेलु काम और परिवार के लिए भी अवकाश बेहद मुश्किल से मिलता है. जिस वजह से अक्सर पुलिसकर्मी डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. जिस वजह से कम उम्र में ही उन्हें कई बीमारियां घेर लेती हैं. इसी समस्या को देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए उन्होंने लेटर जारी करके सभी पुलिस कप्तानों को निर्देशित भी कर दिया है.

कप्तानों को दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुकुल गोयल ने अपने पत्र में लिखा कि, ‘आप सभी इस बात से अवगत हैं कि जिलों में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और अन्य जरूरी ड्यूटी के परिणाम स्वरुप पुलिसकर्मियों की मेन्टल हेल्थ और स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है. इसी के चलते सभ्य जवानों के स्वास्थ्य और मेन्टल हेल्थ का समुचित ध्यान देना बेहद आवश्यक है”

No photo description available.

”अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि इस सप्ताह रविवार को पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप और मनोवैज्ञानिकों से उनकी कॉउंसलिंग कराकर उसका विवरण और फोटो smcdgp-police@upgov.in मेल आईडी पर उपलब्ध कराएं. इस प्रक्रिया को प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को आयोजित किया जाए और तनावग्रस्त पुलिसकर्मियों की समस्या के निस्तारण के लिए एक पैनल भी बनाया जाए.”

आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि अक्सर ही पुलिसकर्मियों के तनावग्रस्त होने की खबरें सामने आती हैं. कई पुलिसकर्मी तनाव न झेल पाने की वजह से आत्महत्या तक कर लेते हैं. जिसकी वजह से विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं. यही देखते हुए अब डीजीपी ने ये कदम उठाया है, जिसके आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

ALSO READ: गाजियाबाद: एकाउंटर पर सवाल के बाद हुआ तबादला तो बिफरे इंस्पेक्टर, बोले- टूट गया मनोबल, अब और नौकरी नहीं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )