Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 24% का उछाल, सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में अबतक 15.67 लाख करोड़ रुपये वसूला टैक्स

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने शनिवार को इस वित्त वर्ष हुए प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) से जुड़े आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 (10 फरवरी तक) 15.67 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ है, जो कि पिछले वित्त वर्ष (2021-22) के मुकाबले 24.09 फीसदी ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक उसका शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.40 प्रतिशत अधिक है।

यह आंकड़ा कर रिफंड के समायोजन के बाद का है। चालू वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह संबंधी संशोधित बजट अनुमान का करीब 79 प्रतिशत अब तक संग्रहीत किया जा चुका है। संशोधित अनुमान करीब 16.50 लाख करोड़ रुपये रखा गया है जो 14.20 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से अधिक है।

Also Read: UP Global Investors Summit 2023: मुकेश अंबानी ने 75 हजार करोड़ निवेश करने का किया ऐलान, 1 लाख लोगों को देंगे जॉब

सीबीडीटी के बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 15.67 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 24.09 प्रतिशत अधिक है। कर संग्रह के आंकड़े 10 फरवरी, 2023 तक के हैं। अप्रैल 2022 से 10 फरवरी, 2023 के बीच कॉरपोरेट आयकर की वृद्धि दर 19.33 प्रतिशत रही है जबकि सकल व्यक्तिगत आयकर संग्रह में 29.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )