बलरामपुर के बाद अब सोनभद्र पुलिस भी लाई ‘मुखबिर योजना’, घर बैठे कमाइए 5 हजार रुपये

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले की पुलिस ने बेरोजगार घूम रहे लोगों को काम पर लगा दिया है. बता दें सोनभद्र पुलिस (Sonbhadra Police) ने माफिया, अपराधियों व संदिग्ध लोगों की गतिविधि पर नकेल कसने के लिए एक अनोखी योजना शुरू कर रही है. जिसका नाम ‘मुखबिर योजना’ है. इस योजना के अंतर्गत सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा एवं उसका नाम, पता गुप्त रखा जायेगा. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी है.


Also Read: यूपी पुलिस की गजब रोज़गार योजना, कट्टा पकड़वाने पर 1 हज़ार, रिवाल्वर पर मिलेंगे 5 हज़ार, सोशल मीडिया पर ‘मुखबिर रोज़गार योजना’ का उड़ रहा मज़ाक़


दरअसल, बलरामपुर पुलिस (Balrampur Police) ने कुछ दिन पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस योजना की जानकारी दी थी. जिसके बाद अब सोनभद्र पुलिस भी मुखबिर योजना (Mukhbir Yojna) शुरू कर रही है. इसके अंतर्गत पुलिस को सूचना देने वालों को 5 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा. इतना ही नहीं सूचना देने वालों का नाम, पता और चेहरा पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा, जिससे वह सुरक्षित रह सकें.



Also Read: राष्ट्रीय पक्षी मोर का कर रहे थे शिकार, संभल पुलिस ने शरफुद्दीन और यूनुस को धर दबोचा


सोनभद्र पुलिस (Sonbhadra Police) का मानना है कि इस योजना से क्राइम कंट्रोल करने में सहयोग मिलेगा और शांति व्यवस्था कायम रहेगी. पुलिस ने इस योजना के अंतर्गत बताया कि सूचना देने वाले ऐसे मामलों की सूचना देंगे, जिसका पुलिस खुलासा कर सके. जैसे कि अवैध हथियार, शराब तस्करी, गंभीर गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध लोग इस तरह की सूचना जिससे पुलिस बड़े मामलों का खुलासा कर सके. बता दें कि हाल ही में 4 दिनों के अंदर 3 लूट के मामलों से पुलिस की नींद उड़ी हुई है.


INPUT- मनोज वर्मा, सोनभद्र


Also Read: गोरखपुर: मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर रचाई शादी फिर 2 दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, नाबालिग ने खाया जहर


बाइट: सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )