रमजान में खजूर से रोजा खोलना होगा बहुत लाभकारी, जानकर हो जायेंगे हैरान

लाइफस्टाइल: हमारे मुस्लिम भाइयों का त्यौहार रमजान आज यानि रविवार से शुरू हो रहा है. रमजान शुरू होने के 30 दिन बाद शव्वाल महीने की 1 तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. रमजान के महीने में लोग तीस दिनों तक रोजा रखते हैं. रोजे के दौरान सूूरज उगने से पहले रोजेदार जाग जाते हैं और उसके बाद सेहरी करते हैं यानि कुछ खाते-पीते हैं.


इसके बाद शुरू होता है रोजा. इसके बाद पूरे दिन कुछ खाते-पीते नहीं हैं. इस दौरान रोजेदार अल्लाह की इबादत करते हैं. शाम को सूरज डूबने के बाद इफ्तार खोलने के साथ रोजा पूरा होता है. कुछ खाने के बाद रोजा खोला जाता है. इस दौरान मुसलमान खजूर का विशेष रूप से सेवन करते हैं.


Image result for khajoor

खजूर की खासियत


रोजा इफ्तार में खजूर का इस्तेमाल करने की बात हदीस में भी सामने आई है. सुन्नत के मुताबिक, तरीका ये है कि रूतब यानि पके हुए ताज़ा खजूर से रोज़ा इफ्तार किया जाए. अगर पके खजूर ने मिले तो सूखे खजूर यानि छोहारे से रोजा इफ्तार किया जाय. अगर वह भी न हो तो पानी से इफ्तार करना चाहिए.


अनस रज़ियल्लाहु अन्हु की हदीस है “अल्लाह के पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम नमाज़ पढ़ने से पहले कुछ रूतब पर इफ्तार करते थे, यदि वह न होती थीं तो चंद खजूरों पर, यदि वह भी उपलब्ध ने होती तो चंद घूंट पानी पी लेते थे.” अबू दाऊद (हदीस संख्या : 2356), तिर्मिज़ी (हदीस संख्या : 696) में भी इसे रिवायत किया है और अल्बानी ने इर्वाउल-गलील (4/45) में इसे हसन ने कहा है.


खजूर में पाई जाने वाली खूबियां


खजूर में ग्लूकोज, सुक्रोज और फ्रुक्टोज पाए जाते हैं. इस वजह से खजूर के सेवन से शरीर को तुरंत ताकत मिलती है. इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है. जिस वजह से दिल की बीमारी होने का खतरा नहीं रहता. खजूर में भारी मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है. वहीं इसमें सोडियम की मात्रा कम होती है, जोकि नर्वस सिस्टम के लिए काफी फायदेमंद है.


Also Read: गर्मी में राहत के लिए अगर आप भी पीते हैं गन्ने का रस तो हो जाएं सावधान, हो सकती है मौत!


खजूर में प्रचुर मात्रा में आयरन पाया जाता है. इससे खून से संबंधित बीमारियों से छुटकारा मिलता है. मुहम्मद साहब ने भी कहा था कि खजूह में बरकत है. रिसर्च से सामने आए खजूर के फायदे ने साबित कर दिया है सुन्नत का तरीका पूरी तरह विज्ञान पर आधारित है.


Also Read: ज्यादा पानी पीना हो सकता है घातक, दिमाग हो सकता है हमेशा के लिए डेड


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )