उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की वेबसाइट रविवार को भी ठप रहने की वजह से सातवें दिन भी हजारों आवेदक परेशान हुए। बेसिक सिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर प्रभात कुमार इस पूरे प्रकरण की सीधी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि एनआईसी के अधिकारियों से बात कर समस्या की जानकारी ली गई है।
एक दो दिन में अंतिम तारीख बढ़ाने की हो सकती है घोषणा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक हफ्ते तक वेबसाइट ठप होने के कारण अब सीनियर अधिकारी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि एक-दो दिन में इसकी घोषणा हो जाएगी।
वहीं, प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए बीएड मान्य होने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी एलनगंज को उम्मीद थी टीईटी में इस बार 10 लाख से अधिक आवेदन मिलेंगे। लेकिन वेबसाइट क्रैश होने के कारण उम्मीद से आधे लगभग पांच लाख अभ्यर्थी ही पंजीकरण करा सके हैं। इनमें से 2.35 लाख अभ्यर्थी अंतिम रूप से आवेदन जमा कर सके हैं।
Also Read : आरक्षण को 10 या 20 वर्ष के लिए बढ़ाने से देश का उद्धार नहीं होने वाला: सुमित्रा महाजन
इस बीच पंजीकरण की अंतिम तिथि चार अक्तूबर करीब आने के साथ ही अभ्यर्थियों में बेचैनी बढ़ रही है। आवेदन शुल्क पांच अक्तूबर तक स्वीकार होंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख छह अक्तूबर शाम छह बजे तक है।
अभ्यर्थियों ने की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
अभ्यर्थियों ने टीईटी-18 के आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि एनआईसी, यूपी डेस्को और जहां भी संभव है आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं लेकिन सब एक-दूसरे पर टाल रहे हैं। ड़ी संख्या में अभ्यर्थी पंजीकरण तक नहीं करा सके हैं। लिहाजा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए।
Also Read : UPTET 2018 : ढाई लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में, वेबसाइट क्रैश होने से फंसे फॉर्म
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ने भी बढ़ाई समस्या
सोमवार से टीईटी की वेबसाइट क्रैश होने के कारण तकरीबन ढाई लाख अभ्यर्थी अपना फार्म जमा नहीं कर सके हैं। इसके अलावा बढ़ी संख्या में लोग पंजीकरण नहीं करा पा रहे। एनआईसी और स्टेट डाटा सेंटर की गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं हो पा रहे।रविवार को ओटीपी की समस्या में तो सुधार हुआ लेकिन वेबसाइट काम नहीं कर रही।
वहीं, एक बड़ी समस्या मोबाइल नंबर को लेकर है। एक बार फार्म भरने पर मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जा रहा है। लेकिन अंतिम रूप से जमा नहीं होने के कारण दोबारा जब वही मोबाइल नंबर फीड कर रहे हैं तो लिखकर आ रहा है कि यह नंबर पहले से मौजूद है, कृपया दूसरा नंबर दें। अब समस्या यह है कि एक अभ्यर्थी कितने मोबाइल नंबर लेकर फार्म भरने बैठे।