महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों से 50 हजार श्रद्धालु प्रयागराज रवाना
मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। प्रयागराज महाकुंभ के समापन की तिथि नजदीक आते ही श्रद्धालुओं की भीड़ में जबरदस्त इजाफा हो गया है। शुक्रवार को गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों का भारी हुजूम उमड़ा, जिससे प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन ने यात्रियों को सर्कुलेटिंग और होल्डिंग एरिया में रोका और सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी, जिनकी ट्रेन निर्धारित थी। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा था। रात 12 बजे तक तीन स्पेशल ट्रेनों समेत विभिन्न ट्रेनों से करीब 50 हजार यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
Also Read बारात में डीजे बंद कराने पर बवाल, दुल्हन के भाई की हत्या
भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने विशेष निगरानी बढ़ा दी है। टिकट चेकिंग अभियान के तहत गोरखपुर स्टेशन पर एक दिन में 17 लाख रुपये के जनरल टिकट बेचे गए। बिना टिकट यात्रियों की एंट्री रोकने के लिए टीटीई और आरपीएफ की सख्त निगरानी रखी गई। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं आई। प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों में चढ़ने की होड़ मची रही, जिससे कई यात्री आपातकालीन खिड़की से अंदर जाते नजर आए।
विशेष ट्रेनों से आसान हुई महाकुंभ यात्रा
महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई हैं। गोरखपुर, गोमतीनगर, दोहरीघाट, आजमगढ़, देवरिया सदर, भटनी, मऊ, बलिया, गाजीपुर सिटी, बनारस, काठगोदाम, कासगंज, छपरा और थावे से कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।
Also Read महाशिवरात्रि अमृत स्नान के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की विशेष तैयारी
झूंसी में बना रेल पुल, यात्रा हुई सुगम
बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज रेलखंड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण से ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। झूंसी-प्रयागराज रेलखंड पर गंगा नदी पर बने नए रेल पुल से महाकुंभ के दौरान ट्रेनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो रही है। इस पुल के निर्माण में 496.62 करोड़ रुपये की लागत आई है।
एनईआर में 2.71 लाख वर्गफीट का होल्डिंग एरिया तैयार
महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने झूंसी स्टेशन पर 1,93,750 वर्गफीट, प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 43,056 वर्गफीट और बनारस स्टेशन पर 2,200 वर्गफीट में यात्री होल्डिंग एरिया विकसित किया है। इसके अलावा, सीवान, बलिया, गोरखपुर, देवरिया सदर और छपरा जंक्शन पर भी अस्थाई पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है।
Also Read गोरखपुर में मित्र कुंभ के मरीजों के नेत्र ऑपरेशन शुरू
गोरखपुर जंक्शन पर आधे घंटे तक बिजली गुल
शुक्रवार शाम छह बजे गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बने एसी लाउंज के सामने अचानक बिजली गुल हो गई। भीड़भाड़ के बीच अंधेरा छाने से यात्री बेचैन हो गए। करीब आधे घंटे तक यात्री मोबाइल की रोशनी के सहारे खड़े रहे, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन गई। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने आपूर्ति बहाल की।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं