Flipkart का बड़ा ऐलान, मोबाइल-चोरी होने या टूटने पर मिलेगा पूरा पैसा

फ्लिपकार्ट पर 10 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो रही है और उससे पहले कंपनी ने बड़ा धमाका करते हुए इंश्योरेंस का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। इसके तहत फ्लिपकार्ट पर बिकने वाले स्मार्टफोन के साथ कंपनी इंश्योरेंस देगी।

 

फ्लिपकार्ट के मोबाइल प्रोटेक्शन (इंश्योंरेस) प्रोग्राम के तहत खरीदे गए मोबाइल के चोरी होने से लेकर स्क्रीन टूटने पर इंश्योरेंस मिलेगा। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और फिनटेक हेड रवि गरिकिपति ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इंश्योरेंस से जुड़ी हर एक जानकारी फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

 

amazon flipkart

 

Also Read: 10 अक्टूबर से शुरू होगा Flipkart Big Billion Days सेल, कई प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे दमदार ऑफर्स

 

फोन के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस की वैधता 1 साल की होगी। फोन खरीदते समय 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर इंश्योरेंस लिया जा सकेगा। फोन खरीदने के बाद कंपनी को जरूरी जानकारी देनी होगी और उसके बाद फोन की डिलीवरी डेट से पॉलिसी एक्टिवेट हो जाएगी।

 

मोबाइल बीमा के लिए दावा करने के लिए फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप, फोन या ई-मेल के जरिए कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा। इसके बाद फोन को रिपेयर कराया जा सकता है या फिर पैसे लिए जा सकेंगे। इंश्योरेंस का पैसा फ्लिपकार्ट पर रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में मिलेगा।

 

बता दें कि फ्लिपकार्ट पर 10 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज की शुरुआत हो रही है। इस सेल में मोबाइल फोन पर 63 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी छूट मिलेगी।

 

Also Read: जानिए कब शुरू होगी ऐमजॉन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ महासेल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )