बुजुर्गों के लिए ‘प्रोजेक्ट एल्डरलाइन’ की शुरुआत करने वाला पहला राज्य बना UP, पीएम मोदी ने की तारीफ

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ हमेशा ही प्रदेश के लोगों के लिए तरह तरह के अभियान चलाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा अभियान शुरू किया, जिसने खुद पीएम मोदी को भी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, यूपी सरकार की योजना एल्डरलाइन लॉन्च होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके सीएम की सराहना की है। ये अभी उन बुजुर्गों के लिए है , जो अपनों से बिछड़े और सड़क पर रह रहे हैं। बड़ी बात ये है कि बुजुर्गों के लिए इस तरह के अभियान की शुरुआत करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।


पीएम ने लिखा ये

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्गों की सेवा करने और उनकी मानसिक व शारीरिक परेशानियों कम करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने ‘एल्डरलाइन प्रोजेक्ट शुरू किया है। राज्य के सभी 75 जिलों में बेसहारा बुजुर्ग नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और उन्हें बीमारी से बचाने के लिए इसकी शुरुआत 14 मई 2021 से हुई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारते हुए टोल फ्री हेल्पलाइन 14567 शुरू की। इसी अभियान की सराहना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।


इस प्रोजेक्ट को टाटा ट्रस्ट और एनएसई फाउंडेशन की सहायता से चलाया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री ने अच्छी पहल बताया है। इस पर सीएम योगी ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए ट्वीट किया- ‘आपके सर्वसमावेशी मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास से ही प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को प्रोजेक्ट एल्डरलाइन के माध्यम से सहयोग, भावनात्मक देखभाल और समर्थन देने का कार्य कर रही है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आपकी आत्मीय प्रशंसा हेतु आभार।’


अभियान शुरू करने वाला पहला राज्य है यूपी

कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश बुजुर्गों को भावनात्मक, स्वास्थ्य और कानूनी सहायत देने वाला देश का पहला राज्य बना है। यूपीकॉन की ओर से इस सेवा के लिए यूपी के 75 जिलों में 35 रेस्पॉन्स अधिकारी की तैनात किए गए हैं। प्रोजेक्ट एल्डरलाइन के लागू होने के बाद से प्रतिदिन लगभग 80 से 90 फोन आते हैं। इसके माध्यम से बुजुर्गों की सहायता के लिए यूपी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।


Also Read: OMG! वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद ‘मैग्नेट मैन’ बन गया ये शख्स!, लोहा, सिक्का सब शरीर से चिपक जा रहे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )