Covid-19 आंकड़ों में हो रही गड़बड़ी पर CM योगी नाराज, गलत जानकारी दी तो ये अधिकारी होंगे जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों (Corona Statistics) में आ रहे विरोधाभास पर नाराजगी जताई है. कोरोना मरीजों के आंकड़ों के साथ-साथ मरीजों की मौत की संख्या की सही फीडिंग न होने पर मुख्यमंत्री ने अब सख्ती दिखाते हुए जवाबदेही भी तय कर दी है. अब ऑनलाइन पोर्टल में कोरोना से संबंधित सही जानकारी फीड न करने पर मेडिकल कॉलेज, CMS और अन्य जिम्मेदार जवाबदेह होंगे.


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों में ये लगातार देखा गया है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मृत्यु संबंधित आंकड़े और वास्तविक आंकड़ों में विरोधाभास होता है. 17 जून को प्रस्तुत की गई सूचनानुसार, 16 जून को कोविड से संक्रमित 30 मरीजों की मृत्यु हुई है, जबकि वास्तविक रूप से यह संख्या काफी कम थी.


मुख्यमत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मृत्यु से संबंधित वास्तिवक आंकड़े ही पोर्टल पर फीड किए जाएं और उसी के अनुसार सूचना प्रस्तुत की जाए. पूर्व में घटित मृत्यु के प्रकरणों में यदि फीडिंग अबतक नहीं की गई है, तो उसे अगले 24 घंटे में पूरा कर लिया जाए, समय से फीडिंग न करने पर जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्तर से ही मरीज के गृह जनपद की सही जानकारी फीड किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.


Also Read: UP की अर्थव्यवस्था को 1000 अरब डॉलर तक पहुंचाएंगे योगी, ये है प्लान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )