योगी सरकार ने आरोग्य मित्रों को दिया दोगुने मानदेय का तोहफा, अब 5 की जगह मिलेगा 10 हजार रुपए महीना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में कार्यरत आरोग्य मित्रों (Aarogya Mitra) का मानदेय दोगुना कर दिया है। आरोग्य मित्रों को वर्तमान में मानदेय के रूप में पांच हजार रुपये प्राप्त होता है जिसे बढ़ाकर अब 10 हजार रुपये कर दिया गया है।


अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार एवं मातृ शिशु कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने मानदेय बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आरोग्य मित्रों के मानदेय का भुगतान संबंधित चिकित्सालय द्वारा योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से किया जाएगा।


Also Read: बलरामपुर: ‘मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारंभ, CM योगी बोले- जिसने भी बेटियों पर बुरी नजर डाली उसकी दुर्गति तय


इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान नहीं किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )