लखनऊ: निकाह के दौरान दूल्हे ने मांगी बाइक और सोने की चेन, लड़की पक्ष ने बंधक बनाकर मुंडवा दिया सिर

शादी में दहेज मांगने को कानूनी तौर पर अपराध माना गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निकाह के दौरान दूल्हे को दहेज की डिमांड करना भारी पड़ गया। दूल्हे ने निकाह के दौरान जब लड़की पक्ष से अतिरिक्त दहेज की मांग की तो, लड़कीवालों ने दूल्हे को बंधक बना लिया। इसके बाद दूल्हे का सिर मुंडवा कर घुमाया गया।

 

नहीं माना दूल्हा तो मुंडवा दिया सिर

बता दें कि निकाह के दौरान अतिरिक्त दहेज मांगने वाले दूल्हे के खिलाफ लड़कीवालों ने पुलिस में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लड़की पक्ष की तहरीर पर दूल्हे समेत उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सूत्रों ने बताया कि यह पूरी घटना लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र के खुर्रमनगर के शहीद जियाउल हक पार्क क्षेत्र की है।

 

Also Read : गिरिराज सिंह की मुसलमानों को धमकी, बोले- हिंदुओं की नफरत ज्वाला में बदल गई तो…

 

सूत्रों के मुताबिक, बहराइच जरवल रोड निवासी अब्दुल कलाम का निकाह पुराना खुर्रमनगर निवासी युवती से तय हुआ था। ऐसे में रविवार को निकाह का दिन तय किया गया। दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पुराना खुर्रमनगर निवासी दुल्हन के घर पहुंचा। लेकिन जब निकाह का वक्त आया तो दूल्हे ने लड़की पक्ष के सामने अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी। जानकारी के मुताबिक, अब्दुल कलाम नामक दूल्हे ने लड़कीवालों से एक बाइक और सोने की चेन की डिमांड की थी।

 

Also Read : मुश्ताक शेख पर लगा यौन शोषण का आरोप, टीवी एक्टर राहुल सिंह से कहा- पहले थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन बाद में मज़ा आएगा

दूल्हे की इस डिमांड लड़कीवालों ने विरोध किया तो उसने बारात वापस ले जाने की धमकी तक डे डाली। जिसके बाद दूल्हे को समझाने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा। ऐसे में लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को बंधक बनाकर दूल्हे समेत चार लोगों का सिर मुंडवा दिया।

 

पुलिस ने दर्ज किया दूल्हे के खिलाफ मामला

सूत्रों का कहना है कि मामला बढ़ता देख दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को छुड़ाया और इंदिरानगर थाने ले आई।

 

Also Read : अयोध्या: राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मौत, नहीं पहुंचे आला अधिकारी

बता दें कि इंदिरानगर थाने में लड़कीवालों की शिकायत पर दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं, दूल्हे की तरफ से भी पुलिस में तहरीर दी गई है जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )