सेना के जवानों से भरी बस की दुर्घटना, बिहार में ट्रक से टकराई स्कूल बस, 20 घायल एक की मौत

त्रिपुरा और बिहार से बस दुर्घटना की बड़ी खबर आ रही है. सोमवार रात पश्चिमी त्रिपुरा जिले के बारामुरा पहाड़ी क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की आठवीं बटालियन के 29 लोग घायल हुए हैं. ये सभी जवान चुनाव ड्यूटी के लिए अगरतला से छत्तीसगढ़ जा रहे थे. दो जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ बिहार के औरंगाबाद में स्कूल के बच्चों से भरी बस ट्रक से टकरा गई. इसमें ड्राइवर व रसोइया सहित करीब 20 बच्चे घायल हुए हैं. गंभीर रुप से घायल एक छात्र शाहनवाज की मौत हो गई.

 

 

छात्रों और शिक्षकों से भरी बस एजुकेशनल टूर से लौट रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पर जोगिया मोड़ के नजदीक बस की ट्रक से दुर्घटना हो गई. बस में रोहतास जिले के राजपुर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय मंगरौलिया के छात्र और शिक्षक थे. घटना सोमवार रात 10 बजे की है. इस बस में कुल 65 लोग सवार थे जिनमें 35 लोग घायल हैं. इस दुर्घटना में प्राचार्य अखिलेश व शिक्षक आदि घायल हुए हैं.

 

Also Read: युवक ने 4 महीने के बछड़े से किया रेप, बछड़े की मौत के बाद इलाके में तनाव, आरोपी आरिफ के खिलाफ केस दर्ज

 

त्रिपुरा में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस जवानों को धलाई जिले के ललछेर्रा से लेकर छत्तीसगढ़ जा रही थी जहां विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी. घायल जवानों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव घायल जवानों का हालचाल लेने पहुंचे. घायल जवानों से मिलने के बाद बिप्लब देव ने विश्वास जताया कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. सीएम बिप्लब देव के साथ राज्य के मुख्य सचिव सहित डीजीपी और अन्य जवान मौजूद रहे.

Also Read: मॉडल मानसी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सेक्स को नहीं हुई थी राजी तभी बॉयफ्रेंड मुजम्मिल ने की हत्या

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )